Thousands receive free treatment at Barrackpore 'Sevaashray' camps.
बैरकपुर के सेवाश्रय कैंप का उद्घाटन करते विधायक पार्थ भौमिक, साथ हैं टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव, वाइस चेयरमैन माेहम्मद जलील, पार्षद विकास सिंह, ओमप्रकाश, उमेश वर्मा व अन्य

बैरकपुर 'सेवाश्रय' शिविरों में हजारों का मुफ्त इलाज

26 जनवरी को होगा महा-शिविर
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर: उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर शिल्प क्षेत्र (इंडस्ट्रियल बेल्ट) में आम लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 'सेवाश्रय' शिविरों का आयोजन एक बड़े अभियान का रूप ले चुका है। सांसद अभिषेक बनर्जी के 'डायमंड हार्बर मॉडल' से प्रेरणा लेते हुए शुरू किए गए इन शिविरों के माध्यम से अब तक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। 5 जनवरी से शुरू हुआ यह सिलसिला अब बैरकपुर और नोआपाड़ा के गली-मोहल्लों तक पहुंच गया है, जहाँ लोगों को उनके घर के पास ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह और दवाइयां मिल रही हैं।

दिग्गज नेताओं ने किया उद्घाटन

बैरकपुर और नोआपाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में तीन-तीन नए सेवाश्रय शिविरों का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सांसद पार्थ भौमिक, विधायक राज चक्रवर्ती, मंजू बसु, बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास और टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव विशेष रूप से उपस्थित रहे। टीटागढ़ के चेयरमैन कमलेश साव ने बताया कि शिविरों को लेकर जनता में भारी उत्साह है और सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

हर विधानसभा क्षेत्र में सेवा की मिसाल

इस अभियान की सफलता के आंकड़े बेहद उत्साहजनक हैं। अभियान की शुरुआत हलिशहर से हुई थी, जिसके बाद बीजपुर विधानसभा क्षेत्र में चार दिनों के भीतर आठ हजार लोगों का इलाज किया गया। नैहाटी के तीन शिविरों में 6742 लोगों ने अपनी जांच कराई। इसी तरह भाटपाड़ा और जगतदल में भी शिविरों का सफल संचालन किया गया। तृणमूल नेता अमित गुप्ता ने जानकारी दी कि भाटपाड़ा में मंगलवार को संपन्न हुए चार दिवसीय कैंप में लगभग 5 हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया और मुफ्त चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया।

Thousands receive free treatment at Barrackpore 'Sevaashray' camps.
जगदल में सेवाश्रय कैंप में पहुंचे सांसद पार्थ भौमिक

जांच से लेकर सर्जरी तक की मुफ्त सुविधा

सेवाश्रय शिविरों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहाँ केवल परामर्श ही नहीं, बल्कि संपूर्ण उपचार की व्यवस्था है। इन कैंपों में:

  • सामान्य चिकित्सा (General Checkup) के साथ विशेषज्ञों की सलाह दी जा रही है।

  • रक्त जांच और आंखों की जांच के लिए अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं।

  • कांचरापाड़ा जैसे क्षेत्रों में जांच के बाद मरीजों को मुफ्त चश्मे वितरित किए गए।

  • सभी मरीजों को डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयां मौके पर ही मुफ्त प्रदान की जा रही हैं।

26 जनवरी को नैहाटी में होगा मेगा सर्जरी कैंप

सांसद पार्थ भौमिक ने इस अभियान को और विस्तार देते हुए घोषणा की है कि सातों विधानसभा क्षेत्रों के जिन मरीजों को आंखों के ऑपरेशन या अन्य किसी छोटी सर्जरी की आवश्यकता पाई गई है, उनके लिए 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को नैहाटी स्टेडियम में एक विशाल विशेष कैंप लगाया जाएगा। यहाँ अनुभवी सर्जनों की देखरेख में मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। इस पहल ने गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को नई उम्मीद दी है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in