मुदियाली क्लब में इस साल दिखेगी 'आत्मशुद्धि' की झलक

क्लब ने 'खूंटी पूजा' के साथ शुरू कर दीं पूजा की तैयारियां
मुदियाली क्लब में इस साल दिखेगी 'आत्मशुद्धि' की झलक
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : दक्षिण कोलकाता की ख्याति प्राप्त पूजा कमेटियों में से एक मुदियाली क्लब की ओर से 'खूंटी पूजा' का भव्य आयोजन किया गया। इसके साथ ही क्लब ने दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू कर दीं। यह पूजा कमेटी इस साल अपना 91वां वर्ष मनाने जा रही है। बता दें कि क्लब ने साल 1935 में अपनी यात्रा शुरू की थी जो अपने पूजा मंडप की अपनी अनोखी शैली और सामाजिक कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है। पूजा समिति पूरे वर्ष दुर्गापूजा की तैयारी करती रहती है। इस मौके पर केएमसी की चेयरमैन माला राय, एमएमआईसी देवाशीष कुमार, एमएमआईसी वैश्वानर चटर्जी, बोरो 8 की चेयरपर्सन चैताली चटर्जी, 87 नंबर वार्ड के पार्षद मनीषा बोस, आईपीएस आकाश मघरिया, टॉलीगंज थाना के ओसी तुषार कांति घोष, सेनको गोल्ड के डायरेक्टर शुभंकर सेन, गुप्ता ब्रदर्स के मालिक प्रत्युष गुप्ता, क्लब के सेक्रेटरी मनोज साव व अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे।

60 लाख की लागत से बनेगा पूजा पंडाल

मुदियाली क्लब के सेक्रेटरी मनोज साव ने सन्मार्ग को बताया कि करीब लगभग 60 लाख रुपये की लागत से पूजा पंडाल तैयार किया जाएगा। इस साल दुर्गापूजा का थीम 'आत्मशुद्धि' है जो श्रद्धालुओं को काफी अलग दिखने वाला है। हालांकि थीम 'आत्मशुद्धि' के माध्यम से पंडाल में यह दर्शाया जाएगा कि कैसे अपने मन को शुद्ध किया जा सकता है। इसके अलावा यह दिखेगा कि कैसे अपने मन को शांत करना, नकारात्मक विचारों को दूर करना और सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाना है। इसके अलावा इस साल पंडाल में श्रद्धालुओं को काफी कुछ देखने को मिलेगा।

"पोरा" मिट्टी से तैयार होगा पंडाल

इस दौरान विमान साहा ने कहा कि पूरे पंडाल में पोरा मिट्टी के बने सामानों का उपयोग किया जाएगा। इसके जरिए 'आत्मशुद्धि' की झलक श्रद्धालुओं को दिखने वाला है। इसके अलावा थीम के अनुसार ही विद्युत सज्जा की जाएगी।

क्लब के सेक्रेटरी ने कहा

मुदियाली क्लब के सेक्रेटरी मनोज साव ने बताया कि हर साल पूजा कमेटी लोगों से जुड़े थीम को तैयार करने की कोशिश करती है। इस साल भी इस पूजा पंडाल में लोगों को कुछ अगल ही देखने को मिलेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in