

कोलकाता - गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया। हारने के बाद भी हैदराबाद का एक स्पिनर सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है। इस स्पिनर की खासियत यह है कि वह दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान भी उसने एक ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी कर दर्शकों को हैरान कर दिया।
कामिंदू मेंडिस ने की दोनों हाथों से गेंदबाजी
श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर कामिंदू मेंडिस आईपीएल इतिहास में एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। गुरुवार को उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 13वें ओवर में उन्हें गेंदबाजी सौंपी। इस ओवर में कामिंदू मेंडिस ने तीन गेंदें बाएं हाथ से स्पिन कराई, जबकि तीन गेंदें ऑफ स्पिन फेंकी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कर चुके हैं ऐसा
टेस्ट बल्लेबाज के रूप में ब्रैडमैन जैसी शानदार शुरुआत करने से पहले, कामिंदू मेंडिस ने 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा था। सीनियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, उन्होंने पिछले साल एक टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत के खिलाफ एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी की थी। उनकी बाएं हाथ की स्पिन उनकी ऑफ स्पिन की तुलना में थोड़ी प्रभावी मानी जाती है। संभवतः इसी कारण उन्होंने केकेआर के खिलाफ सिर्फ एक ओवर फेंका, क्योंकि अंगकृष रघुवंशी के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह जैसे दो बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रीज पर आ गए थे।
श्रीलंका के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं कामिंदू
कामिंदू मेंडिस श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। उन्होंने 2018 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया, जिसके एक साल बाद वनडे में अपना पहला मैच खेला। 2022 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। 26 वर्षीय कामिंदू मेंडिस ने अब तक 12 टेस्ट मैचों में 1184 रन बनाए और 3 विकेट लिए हैं। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 19 मैचों में 353 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी झटके हैं, जबकि 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने 381 रन बनाए और 2 विकेट लिए। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा था।