इस साउथ अफ्रीकी को मिली न्यूजीलैंड के कोच पद की अहम जिम्मेदारी

रॉब वाल्टर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच बन गए हैं
इस साउथ अफ्रीकी को मिली न्यूजीलैंड के कोच पद की अहम जिम्मेदारी
Published on

नई दिल्ली - दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच रॉब वाल्टर अब न्यूजीलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के नए कोच नियुक्त किए गए हैं। उन्हें इस क्षेत्र में व्यापक अनुभव हासिल है, जो न्यूजीलैंड टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। बीते दो वर्षों से वह दक्षिण अफ्रीका की टीम के कोच रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक पहुंच बनाई थी। इसके अलावा, टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भी पहुंची थी।

वाल्टर ने न्यूजीलैंड को बताया एक बेहतरीन टीम

रॉब वाल्टर ने बताया कि न्यूज़ीलैंड की टीम हाल के समय में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है, और इस टीम का हिस्सा बनने का मौका पाना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्हें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करने का अनुभव बेहद उत्तम लगता है। वाल्टर ने यह भी कहा कि आगामी कई श्रृंखलाएँ उनके सामने हैं, जहाँ नए अवसरों के साथ-साथ चुनौतियाँ भी अपेक्षित हैं। वे जुलाई में जिम्बाब्वे की दौरे के दौरान टीम में शामिल हो जाएंगे।

आईपीएल में रह चुके हैं सहायक कोच

रॉब वाल्टर ने साल 2009 से लेकर 2013 तक साउथ अफ्रीका के लिए स्ट्रेंथ, कंडीशनिंग और फील्डिंग कोच के रूप में काम किया था। इसके बाद आईपीएल में वह दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वारियर्स के सहायक कोच भी रहे हैं। कुछ समय के लिए वह न्यूजीलैंड-ए की टीम के साथ भी जुड़े रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से उन्हें तीन साल का अनुबंध दिया गया है।

न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में मिली थी हार

न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन वहां उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंची, जहां फिर से भारत ने उसे हराया। आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड का नॉकआउट चरण में प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है। ऐसे में नए कोच रॉब वाल्टर की कोशिश होगी कि वह इस कमजोरी पर काम करें और टीम को इन अहम मुकाबलों में जीत दिला सकें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in