Punjab की टीम में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए करता है Opening
Punjab की टीम में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
Published on

नई दिल्ली - पंजाब किंग्स (PBKS) के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज मिचेल ओवेन को टीम में शामिल किया है, जिन्हें 3 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। 23 वर्षीय ओवेन फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी टीम का हिस्सा हैं और वह जल्द ही पंजाब किंग्स से जुड़ेंगे।

कौन हैं मिचेल ओवेन?

23 वर्षीय मिचेल ओवेन बिग बैश लीग (BBL) में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हैं और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण जल्दी ही पहचान बना चुके हैं। अब तक उन्होंने 34 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 30 पारियों में 25.84 की औसत से 646 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक भी शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 184.57 का है। इसके अलावा, ओवेन ने 37.40 की औसत से 10 विकेट भी हासिल किए हैं। मिचेल ओवेन ने बीबीएल 2024-25 के फाइनल में शानदार शतक लगाकर होबार्ट हरिकेंस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

नाकाम रहे मैक्सवेल

पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह अपनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। मैक्सवेल ने 7 मैचों में केवल 8 की औसत और 97.96 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 48 रन बनाए। इसके अलावा, गेंदबाजी में उन्होंने केवल 4 विकेट ही हासिल किए। अंततः चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

पोंटिंग ने जमकर की थी तारीफ

पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में चोटिल मिचेल मार्श के संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में मिचेल ओवेन का समर्थन किया था। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू से बातचीत करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि आपने बीबीएल (बिग बैश लीग) देखा है या नहीं, लेकिन हमारे पास एक युवा खिलाड़ी है, जिनका नाम मिचेल ओवेन है, जो अचानक उभरे हैं। उन्होंने होबार्ट हरिकेंस के लिए ओपनिंग की है और वह एक ऑलराउंडर भी हैं, जो शायद मार्श के रिप्लेसमेंट के लिए अधिक उपयुक्त हो सकते हैं। ओवेन ने टी20 क्रिकेट में ओपनिंग की है और इस सीजन में मार्श कप में तस्मानिया के लिए भी ओपनिंग की है।"

पंजाब किंग्स की अपडेटेड टीम

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, मुशीर खान, विजयकुमार वैशाक, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, एरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, प्याला अविनाश।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in