इस भारतीय खिलाड़ी ने Pointing पर भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के बीच पक्षपात करने का लगाया आरोप

मनोज तिवारी ने पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है
इस भारतीय खिलाड़ी ने Pointing पर भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के बीच पक्षपात करने का लगाया आरोप
Published on

कोलकाता - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी का मानना है कि पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का खिताब नहीं जीत पाएगी। उन्होंने यहां तक कहा कि हेड कोच रिकी पोंटिंग पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पोंटिंग विदेशी खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दे रहे हैं।

आईपीएल 2025 के एक मैच में, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ, पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की शानदार शुरुआत के बाद ग्लेन मैक्सवेल को नंबर-4 और मार्को जेनसन को नंबर-5 पर भेजने का निर्णय लिया। इस बदलाव का असर यह हुआ कि बल्लेबाजी क्रम में परिवर्तन के कारण नेहल वढेरा और शशांक सिंह को निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ी।

मनोज तिवारी ने पोंटिंग पर लगाए आरोप

मनोज तिवारी ने कहा कि रिकी पोंटिंग ने विदेशी बल्लेबाजों पर अधिक भरोसा जताया है, बजाय इसके कि वह इनफॉर्म भारतीय युवा खिलाड़ियों को मौका दें। तिवारी का मानना है कि पोंटिंग की यह रणनीति पंजाब किंग्स के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पोंटिंग भारतीय खिलाड़ियों पर विश्वास नहीं दिखाएंगे, तो इस साल पीबीकेएस आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाएगा। इसके अलावा, उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में एक पोस्ट भी किया।

रद हुआ केकेआर और पंजाब का मैच

26 अप्रैल, शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। हालांकि, मैच से पहले पंजाब ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 201 रन बनाए थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in