अस्पताल में भर्ती हुईं बिग बॉस 17 की ये कंटेस्टेंट, 4 महीनों से आ रहे हैं पैनिक अटैक

अस्पताल में भर्ती हुईं बिग बॉस 17 की ये कंटेस्टेंट, 4 महीनों से आ रहे हैं पैनिक अटैक
Published on

मुंबई : टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। इस शो में नजर आईं सोनिया बंसल ने भी दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। हालांकि वह इस शो को नहीं जीत पाई थी, लेकिन उनसे इससे काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। वहीं, हाल ही में सोनिया की अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्ट्रेस की एक अवॉर्ड शो से लौटने के बाद तबीयत खराब हो गई। वहीं, इस खबर के सामने आने से उनके फैंस भी काफी परेशान है।
दरअसल, सोनिया बंसल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि अस्पताल का है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अस्पताल के बेड पर दर्द से तड़पते हुए दिख रही हैं। वीडियो में सोनिया की हालत काफी खराब नजर आ रही हैं। यहां तक कि एक्ट्रेस का पूरा चेहरा लाल है और वह अपनी आंखें बंद किए हुए दर्द बेसुध हालत में नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनिया बंसल को बीते 4 महीनों से लगातार पैनिक अटैक आ रहे हैं, जिसके कारण उनकी हेल्थ खराब हो रही है। वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनके चाहने वाले जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

अवॉर्ड शो से वापस आने पर बिगड़ी सोनिया की तबीयत

बता दें कि सोनिया देर रात एक अवॉर्ड शो में गई थीं, जहां से वापसी के दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। एक्ट्रेस को अचानक बेचैनी होने लगा, जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज जारी है और उनकी हेल्थ को लेकर कोई और अपडेट सामने नहीं आया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in