चीजें हुई सस्ती,थोक महंगाई 4 महीने के निचले स्तर पर आई

रोजमर्रा की चीजें सस्ती हुई
चीजें हुई सस्ती,थोक महंगाई 4 महीने के निचले स्तर पर आई
Published on

नई दिल्ली - महंगाई को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। मार्च महीने में थोक महंगाई दर घटकर 2.05% पर आ गई है, जो पिछले चार महीनों का सबसे निचला स्तर है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले नवंबर में यह दर 1.89% थी। आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में आई कमी की वजह से थोक महंगाई दर में यह गिरावट देखी गई है।

कम हुई महंगाई  

खाद्य वस्तुओं के सस्ते होने की वजह से मार्च में थोक महंगाई घटकर 2.05% पर आ गई, जबकि फरवरी में यह दर 2.38% थी। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वार्षिक आधार पर थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित महंगाई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मार्च 2024 में यह दर 0.26% थी। उद्योग मंत्रालय ने बताया कि मार्च 2025 में महंगाई में सालाना स्तर पर इजाफा खाद्य उत्पादों, बिजली, कपड़ा और अन्य विनिर्मित वस्तुओं की कीमतें बढ़ने के कारण हुआ।

थोक मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में खाद्य महंगाई घटकर 1.57% पर आ गई, जबकि फरवरी में यह 3.38% थी। इस गिरावट की प्रमुख वजह सब्जियों की कीमतों में तेज गिरावट रही। दूसरी ओर, विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई मार्च में बढ़कर 3.07% हो गई, जो फरवरी में 2.86% थी। ईंधन और बिजली की महंगाई में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो मार्च में 0.20% रही।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in