

लैपटॉप, मोबाइल, सिम कार्ड, पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद
सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : हुगली ग्रामीण पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए चंडीतला थाना क्षेत्र में संचालित फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर आइया बांधपुर इलाके के एक मकान में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 5 लैपटॉप, 29 मोबाइल फोन, बड़ी संख्या में सिम कार्ड, कई पासबुक और चेकबुक, वेब कैमरा, सीसीटीवी और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। इन दस्तावेजों और उपकरणों से यह स्पष्ट होता है कि गिरोह संगठित तरीके से ठगी को अंजाम दे रहा था।
ऑनलाइन ठगी के तरीके का हुआ खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्तों में 3 नेपाल निवासी हैं, जबकि 2 झारखंड और 2 उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि अभियुक्त ऑनलाइन गेमिंग और इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म के माध्यम से आम लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। पुलिस का अनुमान है कि गिरोह का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैला हो सकता है। हुगली ग्रामीण पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया। सभी 7 अभियुक्तों को श्रीरामपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। पुलिस अभियुक्तों से गहन पूछताछ कर उनके बैंक खातों और डिजिटल लेन-देन की जांच कर रही है।