गुरुवार के ये चमत्कारी उपाय चमकाएंगी आपकी किस्मत

Published on

काेलकाता : गुरु ग्रह को ज्योतिष में बहुत ही शुभ ग्रह माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु खराब स्थिति में होते हैं तो व्यक्ति को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे व्यक्ति की शादी में देरी होने लगती है। इतना ही नहीं गुरु के खराब होने पर व्यक्ति को अपने कार्यों में यश की प्राप्ति नहीं होती है और न ही उसे कार्यों में सफलता प्राप्त हो पाती है। इसलिए आप गुरुवार के दिन कुछ उपाय करेंगे तो कुंडली में गुरु ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है।
कुंडली में गुरु ग्रह खराब होने के लक्षण

गुरु खराब होने के कारण व्यक्ति को मानसिक चिंता, आर्थिक हानि, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा गुरु के खराब होने के कारण शिक्षा में अकारण अनेक बाधाओं का सामना करना पड़ता है।
गुरु ग्रह खराब होने के कारण जीवन में सम्मान की कमी होने लगती है। अच्छे कार्य का यश भी आपको मिलकर किसी और को प्राप्त हो रहा है।

गुरु खराब होने पर करें ये उपाय
गुरु ग्रह की स्थिति खराब होने के चलते आपको हर गुरुवार को भीगी हुई चने की दाल गुड के साथ मिलाकर गाय को खिलाएं।
गुरुवार के दिन केले के वृक्ष की जड़ पीले वस्त्र में बांधकर दाहिने हाथ में धारण कर लें। धारण करने से पहले पूरे विधि विधान के साथ इसकी पूजा करें।
गुरु ग्रह कुंडली में खराब होने पर नहाने के पानी में केसर या हल्दी डालकर स्नान करें। इसके अलावा रोजाना माथे पर हल्दी या केसर का तिलक लगाएं।
गुरुवार के दिन साबुत मूंग की दाल मंदिर में दान कर दें और 12 वर्ष से छोटी किसी कन्या का पैर स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लें।
इसके अलावा आप चाहें तो चमेली के 9 या 12 पुष्प लेकर बहते जल में प्रवाहित कर दें। पीला कनेर पुष्प बृहस्पति देव की प्रतिमा पर चढ़ाएं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in