

नई दिल्ली – नए साल के आने से पहले सोने के रेट में तेजी देखने को मिल रही है। इस तेजी के पीछे ग्लोबल कारणों के साथ-साथ देश में शादियों के सीजन में सोने की बढ़ती मांग भी है। 26 दिसंबर 2024 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के रेट में तेजी देखी जा रही है। 26 दिसंबर को 24 कैरेट वाला शुद्ध सोना 0.45 फीसदी या 340 रुपये की बढ़त के साथ 77,610 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ चांदी 30 रुपये बढ़कर 89,356 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।
बड़े शहरों में सोने का भाव?
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट वाला सोना 77,730 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है। वहीं कोलकाता, मुबंई और चेन्नई में 22 कैरेट वाला सोना 71,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है। दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना 71,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है।
आपको बता दें कि अहमदाबाद, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, और पटना में 24 कैरेट वाला सोना 77,880 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है। वहीं बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर में 24 कैरेट वाला सोना 77,730 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है। इसके साथ ही अहमदाबाद और बेंगलुरु में 22 कैरेट वाला सोना 71,060 के रेट पर मिल रहा है और चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ में 22 कैरेट का सोना 71,160 के रेट पर मिल रहा है।