गुरदासपुर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा पूर्ण ब्लैकआउट

पटाखे फोड़ने पर लगा प्रतिबंध
गुरदासपुर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा पूर्ण ब्लैकआउट
Published on

चंडीगढ़ - भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ रहा है। पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार सीमा पार गोलीबारी और गोले दागे जा रहे हैं। इसी दौरान, बुधवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है। इनमें आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य भी शामिल थे। इसी बीच एक और अहम खबर सामने आई है कि भारत ने मिसाइल हमले में कंधार विमान अपहरण के साजिशकर्ता रउफ अजहर को भी मार गिराया है। इन घटनाओं के चलते भारत-पाकिस्तान के बीच हालात और ज्यादा तनावपूर्ण होते जा रहे हैं, जबकि पाकिस्तान भारत में बेगुनाह लोगों को निशाना बना रहा है।

गुरदासपुर में पूर्ण ब्लैकआउट का आदेश जारी

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र, पंजाब के सीमा से सटे जिलों में आतिशबाजी और विशेष रूप से तेज आवाज़ वाले पटाखों पर अगले आदेश तक तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा, शादी-ब्याह या किसी अन्य आयोजन में भी इनका इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसी क्रम में गुरदासपुर के उपायुक्त ने आदेश जारी किया है कि जिले में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरी तरह से ब्लैकआउट रहेगा। हालांकि, यह आदेश केंद्रीय जेल गुरदासपुर और अस्पतालों पर लागू नहीं होगा, लेकिन इन संस्थानों की खिड़कियां रात 9 से सुबह 5 बजे तक पूरी तरह बंद रखी जाएंगी ताकि कोई भी रोशनी बाहर न जा सके।

रऊफ अजहर की मौत

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम की कार्रवाई शुरू की है। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इस कार्रवाई में कंधार विमान अपहरण (IC-814 हाईजैक) के मास्टरमाइंड रऊफ अजहर मारा गया। ऑपरेशन के बाद से पाकिस्तान की सरकार और वहां की मीडिया लगातार भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाज़ी कर रही है और नफरत फैलाने वाली बातें कह रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in