

हुगली : एक तरफ देश के चुनिंदा सांसद विदेश में जाकर 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी देकर भारतीय सेना का सम्मान बढ़ा रहे हैं और पाकिस्तान के आतंकी रवैये को दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं। वहीं हुगली जिले के चुंचुड़ा में सिंदूर को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है। भाजपा महिला कार्यकर्ताओं द्वारा महिला पुलिसकर्मी को जबरन सिंदूर लगाने को लेकर बवाल मच गया है। बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि पीएम मोदी सिन्दूर बेचने आये हैं, उसी के खिलाफ बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चुंचुड़ा के पिपुलपाती मोड़ पर सड़क जाम कर धरना दिया। आरोप है कि जब महिला पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की, तब कुछ महिला बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों के माथे और गाल पर जबरन सिंदूर लगा दिया। इस घटना से पुलिसकर्मियों में असहजता पैदा हो गयी। कुछ महिला पुलिसकर्मी खुद अपनी सहयोगियों को रोकने की कोशिश करती रही। बीजेपी का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं के सिंदूर का अपमान किया है और प्रधानमंत्री को लेकर जो टिप्पणी की है वह अनुचित है। तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीपुरदुआर में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भाषण में तृणमूल पर निशाना साधा था। जवाब में मुख्यमंत्री ने टिप्पणी की कि "वे सिंदूर बेचने आए हैं।"
भाजपा महिला मोर्चा की नेत्रियों ने यह कहा
हुगली जिला बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष शंकरी हालदार के कहा कि किसी भी पूजा पाठ के दौरान हम सिंदूर लगाते हैं। आज प्रदर्शन के दौरान जिस महिला पुलिस कर्मी के माथे पर सिंदूर था, हमने उन्हें सिंदूर लगाया। जब उन्हें सिंदूर लगाए जा रहे थे तब पुलिसकर्मियों ने बाधा क्यों नहीं दी। महिला पुलिस ने स्वेच्छा से सिंदूर लगवाया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस सूत्रों का कहना है कि जबरन सिंदूर लगाने की वजह से माहौल तनावपूर्ण हो गया। बीजेपी कार्यकर्ता निरूपा चक्रवर्ती ने कहा, सिंदूर हमारे आत्म-सम्मान और अस्तित्व का प्रतीक है। मैं स्वयं सिंदूर लगाऊंगी और विवाहित महिलाओं को भी सिंदूर पहनाऊंगी।