भांगड़ : आईएसएफ कर्मियों को रोकने के बाद भांगड़ के रणक्षेत्र में तब्दील होने के बाद भांगड़ के बासंती हाईवे के घटकपुकुर बालिगादा और सोनपुर बाजार से लेकर कई क्षेत्रों में सुबह करीब 10 बजे से ही जाम लग गया। इस वजह से भांगड़ और बासंती से कोलकाता जाने व कोलकाात से भांगड़ की ओर जाने वाले दैनिक यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वाहनों का रेंगना तो दूर वे जहां तहां पर घंटों तक रुके रहे। काफी संख्या में लोगों को पैदल आवाजाही करते हुए देखा गया। जानकारी के अनुसार आईएसफ के चेयरमैन व भांगड़ के विधायक नौसाद सिद्दीकी के आह्वान पर काफी संख्या में आईएसएफ कर्मियों ने सोनपुर बाजार के पास एकत्रित हुए थे। इस बीच सभी कार्यकर्ता सियालदह में जमा होने के बाद रामलीला मैदान जाना चाहते थे। इस बीच आईएसएफ कर्मियों ने भोजेरहाट और बालिगादा में सड़क पर पेड़ की डाली फेंक कर हंगामा मचाया। पुलिस के प्रिजन वैन और पांच बाइकों में आग लगा दी। इस वजह से भांगड़ में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। इस बीच लोग अपने घरों से नहीं निकले। इस बीच शाम तक घटकपुकुर से लेकर सोनपुर बाजार बंद रहे। इस मौके पर कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।
भांगड़ को दूसरा मुशिर्दाबाद बनाना चाहते हैं आईएसएफ विधायक : शौकत
आईएसएफ के विधायक नौसाद सिद्दीकी ने नये वक्फ कानून के खिलाफ प्रदिवाद के नाम पर भाजपा नेताओं के साथ मिलकर भांगड़ इलाके को दूसरा मुशिर्दाबाद बना कर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह अपने मकशद में सफल नहीं हो पाएंगे। आईएसएफ के कर्मियों को केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन करना चाहिए। वक्फ कानून को केंद्र की भाजपा सरकार ने पारित किया है। मुस्लिम संप्रदाय के लोग धर्म के नाम पर बंगाल में अशांति पैदा करना चाहते हैं। शौकत मोल्ला ने आईएसएफ के कार्यकर्ताओं के कार्य की कड़ी निंदा की है।
आगजनी के खिलाफ 20 अप्रैल को तृणमूल उतरेगी सड़क पर
तृणमूल कांग्रेस गणतांत्रिक तरीके से भांगड़ के सोनपुर बाजार में 20 अप्रैल को एक सभा करेगी। इस दिन काफी संख्या में तृणमूल कर्मी एकत्रित होेंगे।