कॉलेज में कोई यूनिट प्रेसिडेंट नहीं है : तृणांकुर

अभियुक्त की 'राजनीतिक पहचान' पर तृणांकुर ने यह कहा
कॉलेज में कोई यूनिट प्रेसिडेंट नहीं है : तृणांकुर
Published on

कोलकाता : टीएमसीपी के स्टेट प्रेसिडेंट तृणांकुर भट्टाचार्य ने बलात्कार की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने साथ ही सवाल उठाया कि अभियुक्त को किसी पार्टी से जोड़कर क्यों देखा जा रहा है। यह जघन्य और घृणित करतूत है। इससे किसी राजनीति, जाति और धर्म से जोड़कर नहीं देखकर अभियुक्त को कड़ी सजा होनी चाहिए। कुछ होता है तो तृणमूल छात्र परिषद 'सॉफ्ट टारगेट' बन जाती है। युवा नेता का कहना है कि हर जगह यह प्रचारित किया जा रहा है कि मुख्य आरोपित टीएमसीपी की उस कॉलेज इकाई का अध्यक्ष था लेकिन ऐसा नहीं है। पिछले कुछ सालों से तृणमूल की उस कॉलेज में कोई सक्रिय यूनिट नहीं है। हालांकि यह स्वीकार किया कि मुख्य अभियुक्त कभी तृणमूल की किसी कमेटी में था, लेकिन उसने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि उनके लिए भविष्य देख पाना संभव नहीं है। 2019 में यह कहना संभव नहीं था कि 2025 में कोई अपने व्यक्तिगत जीवन में ऐसा जघन्य अपराध करेगा। इसकी गारंटी कोई कैसे ले सकता है। अपराधी की पहचान उसके अपराध के आधार पर किया जाना चाहिए, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल या धर्म से संबंधित क्यों न हो। तृणांकुर ने कहा कि हमने एक बार भी अस्वीकार नहीं किया कि वह तृणमूल छात्र परिषद नहीं करता था मगर यह भी सच है कि वह यूनिट प्रेसिडेंट नहीं था। कभी एक समय वह छात्र दक्षिण कोलकाता सबसे निम्न पद पर छात्राओं का आगे लाने के लिए था, 2022 में जिला कमेटी में उस लड़के का नाम नहीं था क्योंकि हमलोग बेहतर कार्य, महत्वपूर्ण लीडरशिप देखकर आगे फैसले लिये जाते हैं। तृणमूल बट वृक्ष है। मैं किसी को नहीं कह सकता हूं कि तृणमूल दल मत करना। हमलोग अभियुक्त की सजा की मांग करते हैं।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in