महाराष्ट्र में मचा बवाल, आखिर क्या है Kumal Kamra Controversy ?

कुणाल कामरा के बयान पर शिवसेना में बवाल, गिरफ्तारी की मांग
महाराष्ट्र में मचा बवाल, आखिर क्या है Kumal Kamra Controversy ?
Published on

मुंबई - कॉमेडियन कुणाल कामरा के बयान को लेकर महाराष्ट्र में सियासी हलचल मच गई है। एकनाथ शिंदे पर की गई उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद, पार्टी कार्यकर्ता कामरा की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे के गुट ने कामरा का बचाव किया है। इस विवाद ने राज्य की राजनीति को दो खेमों में बांट दिया है – एक पक्ष कामरा के बयान का समर्थन कर रहा है, जबकि दूसरा पक्ष उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।

आखिर कुणाल कामरा ने ऐसा कौन सा बयान दिया ?

शिंदे गुट से मिली कामरा को धमकी

शिंदे गुट के नेताओं ने कुणाल कामरा के खिलाफ तीव्र विरोध जताया है और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि कामरा को अपने कदम संभालने चाहिए और सांप की दुम पर पैर नहीं रखना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कामरा एक किराए के कॉमेडियन हैं, जो कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहे हैं। म्हास्के ने कहा कि कामरा को न तो महाराष्ट्र में और न ही पूरे भारत में स्वतंत्र रूप से घूमने दिया जाएगा, और शिवसैनिक उन्हें उनकी सही जगह दिखा देंगे। साथ ही, उन्होंने उद्धव ठाकरे के गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास अब पार्टी कार्यकर्ता नहीं हैं, इसलिए वे लोगों जैसे कामरा को अपनी तरफ से बोलने के लिए रख रहे हैं। उनका दावा था कि वे बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करते हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि कामरा को देशभर में कहीं भी स्वतंत्र रूप से घूमने का मौका न मिले।

शिंदे गुट ने कि तोड़फोड़

शिंदे पर की गई टिप्पणी के बाद शिवसैनिकों ने मुंबई के खार इलाके में स्थित कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की, और उस होटल पर भी हमला किया, जहां कथित तौर पर कामरा ने वह विवादित वीडियो शूट किया था। इस तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने शिवसेना युवा सेना के जनरल सेक्रेटरी राहुल कनाल को गिरफ्तार किया था।

राहुल कनाल ने दिया बयान

तोड़फोड़ को लेकर अपने खिलाफ दर्ज FIR पर शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल ने अपने बयान में कहा कि "यह कानून को हाथ में लेने की बात नहीं है। यह पूरी तरह से आपके आत्मसम्मान की बात है। जब बात बुजुर्गों या देश के सम्मानित नागरिकों की आती है... जब आपके बुजुर्गों को निशाना बनाया जाता है, तो आप उस मानसिकता के किसी व्यक्ति को निशाना बनाएंगे... संदेश (कुणाल कामरा के लिए) स्पष्ट है, 'अभी तो यह ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है।' जब भी आप मुंबई में होंगे, आपको शिवसेना शैली में अच्छा सबक मिलेगा..."

19 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई FIR

शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ कल हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोड़फोड़ करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। FIR बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in