

मुंबई : पाकिस्तान पर भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' जारी है। पूरी दुनिया में 'ऑपरेशन सिंदूर' की चर्चा जोरों पर है। इसी बीच फिल्म निर्माताओं के बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम फिल्म के टाइटल के तौर पर रजिस्टर कराने की होड़ मची हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कई फिल्म निर्माताओं और स्टूडियो ने इस टाइटल को अपने नाम कराने के लिए दौड़ पड़े हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (एफडब्ल्यूआईसीई) ने भी इसकी पुष्टि की।
एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष बी.एन.तिवारी ने बताया कि करीब 15 फिल्म निर्माताओं और स्टूडियो ने इस टाइटल को रजिस्टर कराने के लिए 07 मई को ही आवेदन दे दिए। इनमें मधुर भंडारकर, जी स्टूडियोज, टी-सीरीज और अशोक पंडित जैसे नाम शामिल हैं। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने माना कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम को रजिस्टर कराने के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि 'फिल्म बनेगी या नहीं, ये अभी कहना मुश्किल है, लेकिन जब कोई बड़ा और देश से जुड़ा मुद्दा सामने आता है तो बतौर निर्माता हमारा पहला कदम यही होता है कि सबसे पहले टाइटल रजिस्टर कराये। बगैर टाइटल फिल्म की योजना भी शुरू नहीं की जा सकती है।