सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मंगलवार यानी 27 मई को बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी, मध्य और उत्तरी हिस्से से सटे इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार और गुरुवार यानी 28 और 29 मई के बीच यह कम दबाव और मजबूत हो जाएगा। ऐसे में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए रहे। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हुई। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि यदि बारिश भी हुई तो दिन में हल्की गर्मी और असहजता हो सकती है। रविवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। इसके अलावा सप्ताहांत में भारी बारिश की भी संभावना है।
जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
रविवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। जानकारी के अनुसार सोमवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को दक्षिण बंगाल में छिटपुट बारिश का अनुमान है। इसके अलावा बुधवार को भी छिटपुट बारिश हो सकती है। हालांकि इस दिन दक्षिण 24 परगना और पूर्व मिदनापुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश की संभावना जताई है।
उत्तर बंगाल में मौसम कैसा रहेगा?
रविवार और सोमवार को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। दार्जिलिंग से लेकर मालदह तक सभी जिलों में तेज बारिश की संभावना है। सोमवार को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और उत्तर दिनाजपुर जिलों में तूफान की गति अधिक हो सकती है।