सार्वजनिक पुस्तकालयों को पाठकोन्मुख बनाने की जरूरत : शेख शाहीदुल्ला

दक्षिण 24 परगना जिला पुस्तकालय अधिकारी शेख मोहम्मद शाहीदुल्ला
दक्षिण 24 परगना जिला पुस्तकालय अधिकारी शेख मोहम्मद शाहीदुल्ला
Published on

दक्षिण 24 परगना : दक्षिण 24 परगना में सार्वजनिक पुस्तकालयों को पाठकोन्मुख करने की खास पहल की जा रही है। इसके लिए कक्षा 6-8 तक के बच्चों को लेकर 24 अगस्त को कम्पटीशन टैलेंट सर्च आयोजित किया जाएगा है। इसका स्लाेगन बांग्ला में 'निजेके चेनो आर निजेके जानो' रखा गया है। कम्पटीशन के लिए जिले से करीब 1000 बच्चों ने आवेदन किया है। दक्षिण 24 परगना जिला पुस्तकालय अधिकारी शेख मोहम्मद शाहीदुल्ला ने सन्मार्ग से खास बातचीत में कहा कि सार्वजनिक पुस्तकालयों को पाठकोन्मुखी बनाने की जरूरत है ताकि लोग फिर से पुस्तकालयों का रुख कर सकें। आगे उन्होंने कहा कि सार्वजनिक पुस्तकालयों द्वारा पाठकों को आकर्षित करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलायी जा रही है। इस जागरूकता कार्यक्रम को सार्वजनिक पुस्तकालयों में सुचारु रूप से चलाने की पहल की गई है। जिले में 157 सार्वजनिक पुस्तकालय हैं। इसमें से नरेंद्रपुर में सरकारी सहायता प्राप्त पुस्तकालय हैं। बाकी के सरकार प्रायोजित सार्वजनिक पुस्तकालय हैं। इसमें से अधिकांश अब भी चल रहे हैं। पुस्तकालयों को सप्ताह में तीन दिन खोला जा रहा है। सार्वजनिक पुस्तकालय का लाभ सभी लोग उठा सकते हैं। जिला पुस्तकालय जिला से करीब 30 किमी दूर विद्यानगर में अवस्थित है। कोरोना के बाद से मोबाइल सार्वजनिक पुस्तकालय शुरू किया गया है। यह बारुईपुर संशोधनागार सहित अन्य इलाकों में परिभ्रमण करते हैं। इसके लिए हाल ही में 41 लाइब्रेरियनों की नियुक्ति की गई है। हिंदी बहुल इलाके मटियाब्रुज, बदरतल्ला, मुदियाली, गार्डनरिच और रवींद्रनगर इलाके के सार्वजनिक पुस्तकालयों में हिंदी पुस्तकें मुहैया करवायी जाएंगी। पुस्तक प्रेमी अपनी मन पसंद की पुस्तकों को अपनी रुचि के हिसाब से पढ़ सकते है।

मटियाब्रुज के विधायक ने यह कहा

मटियाब्रुज के विधायक अब्दुल खालेक मोल्ला ने कहा कि मटियाब्रुज के बदरतल्ला और मटियाब्रुज के सार्वजनिक पु्स्तकालयों में हिन्दी और उर्दू की पुस्तकें मुहैया कराने की अपील कुछ दिन पहले की गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in