SIR का इस्तेमाल करके किया जा रहा एक बड़ा घोटाला: ममता

बनर्जी ने कहा कि यदि मतदाता सूची से किसी एक भी वैध मतदाता का नाम हटाया गया तो तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में निर्वाचन आयोग के कार्यालय का घेराव करेगी।
SIR का इस्तेमाल करके किया जा रहा एक बड़ा घोटाला: ममता
Published on

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) कृत्रिम मेधा (एआई) की मदद से किया जा रहा एक बड़ा ‘‘घोटाला’’ है। बनर्जी ने कहा कि यदि मतदाता सूची से किसी एक भी वैध मतदाता का नाम हटाया गया तो तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में निर्वाचन आयोग के कार्यालय का घेराव करेगी।

बनर्जी ने बांकुड़ा जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर के नाम पर राज्य के लोगों को ‘‘प्रताड़ित’’ किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘एसआईआर के कारण करीब 60 लोगों की मौत हो गई है। बुजुर्गों को दस्तावेज सत्यापन की सुनवाई के लिए बुलाया जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर एक भी वैध मतदाता का नाम हटाया गया तो तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में निर्वाचन आयोग के कार्यालय का घेराव करेगी।’’

भाजपा पर प्रहार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य के लोग इस तरह के ‘‘उत्पीड़न’’ को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘लोग भाजपा को पश्चिम बंगाल में सत्ता में नहीं आने देंगे।’’ बनर्जी ने कहा कि भाजपा चुनाव नजदीक आते ही ‘सोनार बांग्ला’ बनाने का वादा करती है, लेकिन हकीकत में जिन राज्यों में वह सत्ता में है वहां बांग्ला बोलने वालों की पिटाई की जाती है।

तृणमूल ने शाह के दावे पर किया पलटवार

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए उन पर झूठ फैलाने और 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल करने के निराधार दावे करने का मंगलवार को आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने पत्रकारों से कहा कि शाह की टिप्पणियां खोखले दावों पर आधारित हैं। बसु ने दावा किया कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 50 सीट का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकेगी।

बसु ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘शाह एक पर्यटक की तरह आते-जाते रहेंगे। ऐसे दौरों से कोई लाभ नहीं होगा।’’ बसु ने दावा किया, ‘‘भाजपा विधानसभा चुनाव में 50 का आंकड़ा भी नहीं पार करेगी और उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा।’’ के लोग फिर खारिज करेंगे।

SIR का इस्तेमाल करके किया जा रहा एक बड़ा घोटाला: ममता
चुनावी लाभ के लिए ममता बनर्जी घुसपैठ को बढ़ावा दे रही हैं, बंगाल की जनसांख्यिकी बदलीः अमित शाह

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in