मुश्किल से मिल रहा अमेरिका का वीजा, जाने क्यों

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बृहस्पतिवार को यह बताया।
मुश्किल से मिल रहा अमेरिका का वीजा, जाने क्यों
Published on

नई दिल्लीः अगर आप अमेरिका जाना चाहते हैं, चाहे आपका उद्देश्य व्यवसाय हो या फिर घूमने-फिरने का, आपको लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। दरअसल अमेरिका अपने देश में आने वाले भारतीयों को वीजा एक लंबी प्रक्रिया के बाद देता है।

अमेरिकी दूतावास में व्यवसाय या पर्यटन वीजा की खातिर साक्षात्कार के लिए समय मिलने का “अनुमानित प्रतीक्षा काल” 20 नवंबर तक 10 माह था। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बृहस्पतिवार को बताया कि अमेरिकी प्रशासन ने हाल ही में घोषणा की है कि हर वीजा निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा निर्णय होता है।

विदेश मंत्रालय से पूछा गया था कि क्या भारतीय यात्रियों के लिए अमेरिकी वीजा आवेदन प्रक्रिया में प्रतीक्षा अवधि अलग-अलग शहरों में अलग-अलग है।

अपने उत्तर में मंत्री ने विभिन्न वीजा श्रेणियों के अनुसार तथा दूतावास/वाणिज्य दूतावास के स्तर पर प्रतीक्षा अवधि के सारणीबद्ध आंकड़े साझा किये। उन्होंने कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग की वेबसाइट पर वीजा की श्रेणीवार और दूतावास/वाणिज्य दूतावास-वार प्रतीक्षा अवधि उपलब्ध कराई जाती है।

व्यवसाय व पर्यटन को लेकर लंबी प्रतीक्षा

साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 20 नवंबर तक भारत में अमेरिकी दूतावास में बी1/बी2 (व्यवसाय या पर्यटन) वीजा श्रेणी के लिए साक्षात्कार की अनुमानित प्रतीक्षा अवधि “10 माह” थी, जबकि एफ, एम और जे वीजा के लिए यह अवधि कम थी।

सारणीबद्ध आंकड़ों के साथ संलग्न नोट के अनुसार, एफ श्रेणी छात्र वीजा के लिए, एम श्रेणी व्यावसायिक या गैर-शैक्षणिक वीजा के लिए, जे श्रेणी ‘एक्सचेंज विजिटर’ के लिए, एच विशेष पेशों के लिए, एल ‘इंट्रा-कंपनी’ ट्रांसफर के लिए, पी श्रेणी एथलीटों, कलाकारों या मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए, ओ असाधारण क्षमता के लिए और क्यू सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए होती है।

मुश्किल से मिल रहा अमेरिका का वीजा, जाने क्यों
पांच लाख का इनामी माओवादी एनकाउंटर में ढेर, जाने कहां

अलग-अलग शहर में अलग-अलग प्रतीक्षा अवधि

बीस नवंबर तक भारत में अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों में बी1/बी2 (व्यवसाय या पर्यटन) वीजा के लिए साक्षात्कार की अनुमानित प्रतीक्षा अवधि कोलकाता में पांच माह, मुंबई में 9.5 माह, हैदराबाद में पांच माह और चेन्नई में तीन माह थी। एफ, एम और जे वीजा के लिए अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों में प्रतीक्षा अवधि कोलकाता में 2.5 माह, मुंबई में तीन माह, हैदराबाद में 2.5 माह और चेन्नई में 2 माह रही।

एच, एल, ओ, पी और क्यू श्रेणी के वीजा के लिए अमेरिकी दूतावास और कोलकाता स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में प्रतीक्षा अवधि उपलब्ध नहीं है। अन्य वाणिज्य दूतावासों के लिए यह अवधि मुंबई में एक माह, हैदराबाद में दो माह और चेन्नई में एक माह बताई गई है।

कड़ी जांच के बाद जारी होता वीजा

सिंह ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन ने हाल ही में यह घोषणा की है कि “हर वीजा निर्णय एक राष्ट्रीय सुरक्षा निर्णय होता है।” उन्होंने कहा, “अमेरिका यह सुनिश्चित करेगा कि अमेरिका में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों का उद्देश्य अमेरिकियों और अमेरिकी राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाना न हो, और सभी आवेदकों को मांगे गए वीजा के लिए अपनी पात्रता विश्वसनीय रूप से स्थापित करनी होगी, जिसमें यह भी शामिल है कि वे प्रवेश की शर्तों के अनुरूप गतिविधियों में संलग्न होंगे।” उन्होंने कहा कि अमेरिका ने यह भी स्पष्ट किया है कि अमेरिकी वीजा एक अधिकार नहीं, बल्कि एक विशेषाधिकार है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in