

सन्मार्ग संवाददाता
मालदा : वित्तीय विवाद के चलते अपने भाई और अपने दादा की पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर हत्या करने का आरोप लगा है। यह घटना रविवार की रात ओल्ड मालदा ब्लॉक के महिषबथान ग्राम पंचायत के बटाला गांव में घटी। मालदा थाना पुलिस ने बहन की लिखित शिकायत के आधार पर भाई को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया और उसे मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से 4 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की गई। बटला गांव निवासी जटन कोल (54) पेशे से मजदूर थे। वह विदेश में काम करता था। वह दो दिन पहले विदेश से घर लौटा था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार जटन बाबू और उनके भाई नंदन कोल के बीच पैसे और संपत्ति के बंटवारे को लेकर रविवार को विवाद शुरू हुआ। हालांकि शाम तक विवाद सुलझ गया, लेकिन नंदन इस बात से नाराज था। वह रात को शराब पीकर घर लौटा। उस समय जटन गहरी नींद में था। इसका फायदा उठाकर नंदन ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जटन की चीख सुनकर गांव के लोग दौड़े आये। आग को तुरंत बुझा दिया गया और उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही जटन की बहन जॉली करमाकर इटाहार से आ पहुंची। उन्होंने ही सोमवार शाम जटनबाबू की हत्या के लिए उनके दूसरे भाई नंदन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उस शिकायत के आधार पर मालदा पुलिस ने नंदन को एक गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। उसे मंगलवार को मालदा जिला न्यायालय में पेश किया गया।
कोर्ट जाते समय नंदन ने बताया कि हमारे बीच पैसों को लेकर विवाद हो गया था। यह बात मुझे काफी समय से परेशान कर रही थी। वे मुझसे हमेशा पैसे मांगता था। वह रविवार को भी मुझसे पैसे मांग रहा था। मैंने उससे कहा कि मैं अब उसे कोई पैसा नहीं दूंगा। जब मेरे पास समय होगा तो मैं तुम्हें यह दे दूंगा। वह शाम को शराब पीकर आया और मुझसे झगड़ा करने लगा। रात को जब वह बैठा था तो मैंने उस पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी।