...तो अमेरिका ईरान का नामोनिशान मिटा देगा: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘न्यूजनेशन’ के कार्यक्रम ‘केटी पॉवलिच टुनाइट’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरे बहुत सख्त निर्देश हैं कि अगर कुछ होता है, तो वे उन्हें नक्शे से मिटा देंगे।’’
अमेरिका पाकिस्तान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Published on

वॉशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अगर ईरान ने उनकी हत्या कराई तो अमेरिका ईरान का नामोनिशान मिटा देगा। ट्रंप ने ‘न्यूजनेशन’ के कार्यक्रम ‘केटी पॉवलिच टुनाइट’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरे बहुत सख्त निर्देश हैं कि अगर कुछ होता है, तो वे उन्हें नक्शे से मिटा देंगे।’’

इससे पहले ईरान ने ट्रंप को देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई करने पर चेतावनी दी थी। दरअसल ट्रंप ने खामेनेई के लगभग 40 वर्षों के शासन को समाप्त करने का आह्वान किया था जिसके कुछ दिनों बाद ईरान ने ट्रंप को यह चेतावनी दी। ईरान के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता जनरल अबुलफजल शेकारची ने कहा, ‘‘ट्रंप जानते हैं कि अगर हमारे नेता की ओर हाथ भी बढ़ाया गया तो हम न केवल उस हाथ को काट देंगे बल्कि उनकी दुनिया में आग लगा देंगे।’’

ट्रंप ने पूर्व में कहा था कि उन्होंने अपने सलाहकारों को निर्देश दिया है कि अगर ईरान उनकी हत्या कराता है तो ईरान को पूरी तरह खत्म कर दिया जाए।

अमेरिका-ईरान तनाव चरम पर

गौरतलब है कि ईरान और अमेरिका के बीच सालों से तनाव रहा है। इसराइल के समर्थन में अमेरिका ने पिछले साल ईरान पर हमले भी किये थे। उसके बाद से तनाव और बढ़ गया है। ईरान में जब से सत्ता के खिलाफ आंदोलन तेज हुआ है, उसके बाद से यह तनाव चरम पर पहुंच गया है। ईरान का आरोप है कि अमेरिका उसके यहां प्रदर्शनकारियों को भड़का रहा है। माना जा रहा है कि अब तक सत्ता विरोधी आंदोलन में ईरान में 5000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। एक अमेरिकी संस्था ने यह आंकड़ा जारी किया है।

लेकिन दूसरे स्रोतों ने मौतों का आंकड़ा करीब 15 हजार से अधिक बताया है। स्वयं ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई भी कह चुके हैं कि ईरान में हजारों लोग प्रदर्शन के दौरान मारे गये। इन मौतों को लेकर ही अमेरिकी ट्रंप ने ईरान को हमले की धमकी दी थी। पलटवार में ईरान ने भी अमेरिका को बड़ी क्षति पहुंचाने की चेतावनी दी है।

अमेरिका पाकिस्तान
28 जनवरी को सिंगुर में ममता का शक्ति प्रदर्शन

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in