पार्क स्ट्रीट में फ्रेंच पर्यटक के 2.50 लाख रुपये चोरी

सदर स्ट्रीट से एक गिरफ्तार
पार्क स्ट्रीट में फ्रेंच पर्यटक के 2.50 लाख रुपये चोरी
Published on

कोलकाता : पार्क स्ट्रीट थानांतर्गत जवाहर लाल नेहरू रोड पर एक फ्रेंच पर्यटक के पास से पासपोर्ट और 2.50 लाख रुपये नकद चुरा लिये गये। घटना को लेकर पेरिस के रहनेवाले मिचेल डिलोर्ट ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मिचेल ने अपनी शिकायत में बताया कि 7 जुलाई की दोपहर 12 बजे जब वह जवाहर लाल नेहरू रोड से गुजर रहा था तभी किसी ने उसके बैग से पासपोर्ट और नकद 2500 यूरो चुरा लिये। चोरी हुए यूरो की कीमत बाजार में 2.50 लाख रुपये है। पुलिस ने घटना की जांच करते हुए मो.इस्तियाक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर जकारिया स्ट्रीट से चुराये गये रुपये बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार, मिचेल के पास बंजारा गैंग के कई सदस्यों ने आकर उसे खेल में उलझा दिया, जिससे उसका ध्यान भंग हो गया, जबकि समूह की महिलाओं ने कथित तौर पर चोरी की। पुलिस के अनुसार पीड़ित फ्रेंच पर्यटक अक्सर कोलकाता आता-जाता रहता है, वह दोस्तों से मिलने के लिए साल में कम से कम दो बार कोलकाता आता-जाता है। पेरिस के रुए माल्टे ब्रून में रहने वाले पीड़ित ने तुरंत स्थानीय अधिकारियों को घटना की सूचना दी। जांच अधिकारी ने कहा कि हम हर छह से नौ महीने में यहां आने वाले इन जिप्सियों की गतिविधियों की जांच कर रहे हैं। घटनास्थल से एकत्र किए गए सीसीटीवी फुटेज को उनका पता लगाने के लिए पड़ोसी पुलिस स्टेशनों को भेजा गया है। अधिकारी ने कहा, बच्चों के साथ बातचीत करते समय उसे इस बात का बिल्कुल भी अहसास नहीं था कि उसे निशाना बनाया जा रहा है। पार्क स्ट्रीट पुलिस ने डेलॉर्ट की शिकायत के आधार पर धारा 303(2) बीएनएस दर्ज की है। जांचकर्ता इलाके से सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं, जिसे संदिग्धों का पता लगाने के लिए पड़ोसी पुलिस स्टेशनों के साथ साझा किया गया है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in