Durga Puja के दौरान कुछ ऐसा रहेगा कोलकाता का मौसम

Durga Puja के दौरान कुछ ऐसा रहेगा कोलकाता का मौसम
Published on

कोलकाता : अक्टूबर के पहले और दूसरे हफ्ते में बंगाल में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दुर्गा पूजा से पहले बंगाल की खाड़ी में फिर से निम्न दबाव बनने की संभवना है। हालांकि अब देखना ये है कि निम्न दबाव किस दिशा में जाता है और इसके कारण बंगाल में कितनी बारिश होती है। मौसम विभाग ने निम्न दबाव के प्रभाव से रविवार और सोमवार को दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में बिजली गिरने के साथ ही बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम में रविवार को बारिश हो सकती है। वहीं सोमवार को हुगली, उत्तर 24 परगना में गरज के साथ बारिश की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक सिक्किम के पहाड़ी इलाकों में गर्मी और परेशानी दोनों बढ़ेगी। साथ ही पहाड़ी इलाकों में भी गर्मी और बेचैनी बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले 48 से 72 घंटों तक मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in