सड़क सुरक्षा के संदेश के साथ क्रिकेट मैदान में उतरेगा परिवहन विभाग

परिवहन विभाग शुरू कर रहा है अपनी प्रीमियर क्रिकेट लीग
The transport department will take to the cricket field with a road safety message.
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता: सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पश्चिम बंगाल का परिवहन विभाग एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाला है। अक्सर सड़कों पर ट्रैफिक और नियमों का पालन कराते दिखने वाले अधिकारी और कर्मचारी अब क्रिकेट के मैदान पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विभाग पहली बार 'ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट प्रीमियर क्रिकेट लीग' का आयोजन करने जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य खेल के माध्यम से 'सेफ ड्राइव, सेव लाइफ' के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है।

अधिकारियों से लेकर आरटीओ तक बनेंगे खिलाड़ी

इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह है कि इसमें विभाग के हर स्तर के कर्मचारी शामिल होंगे। मैदान पर आईएएस (IAS) और डब्ल्यूबीसीएस (WBCS) अधिकारियों के साथ-साथ आरटीओ (RTO), मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर और अन्य कर्मचारी भी कंधे से कंधा मिलाकर खेलते नजर आएंगे। यह आयोजन न केवल जागरूकता फैलाएगा, बल्कि विभाग के भीतर टीम भावना और कार्यस्थल के तनाव को कम करने का भी काम करेगा। दिलचस्प बात यह है कि इसमें महिला कर्मचारी भी पूरे उत्साह के साथ बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग करती दिखेंगी।

आईपीएल की तर्ज पर तैयारी

टूर्नामेंट का आयोजन पूरी तरह से पेशेवर अंदाज में, आईपीएल (IPL) की तर्ज पर किया गया है। विभाग ने सभी आठ टीमों के लिए रंगीन जर्सियां लॉन्च की हैं और टीमों को बेहद आकर्षक नाम दिए गए हैं:

  1. ट्रांसपोर्ट आइकन्स

  2. डब्ल्यूबीटीआईडीसीएल लायंस

  3. शालीमार डायमंड्स

  4. डायरेक्टरेट डायनामोज

  5. डब्ल्यूबीटीसी टाइगर्स

  6. पूलकार पैंथर्स

  7. ट्रांसपोर्ट फ्रंटियर

  8. एसटीए समुराइज

मैच का शेड्यूल और स्थान

यह दो दिवसीय नॉकआउट टूर्नामेंट 27 और 28 दिसंबर को सॉल्टलेक के वैशाखी आवासन मैदान में खेला जाएगा।

  • 27 दिसंबर: इस दिन चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। पहला मैच ट्रांसपोर्ट आइकन्स और डब्ल्यूबीटीआईडीसीएल लायंस के बीच होगा, जिसके बाद अन्य टीमें भिड़ेंगी।

  • 28 दिसंबर: इस दिन सेमीफाइनल और अंत में खिताबी मुकाबला (फाइनल) आयोजित किया जाएगा।

परिवहन विभाग का मानना है कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए केवल नियम बनाना काफी नहीं है, बल्कि लोगों के साथ जुड़ना भी जरूरी है। क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल के जरिए जब खुद विभाग के अधिकारी सुरक्षा का संदेश देंगे, तो इसका असर गहरा होगा। अब देखना यह है कि क्रिकेट के इस रोमांचक सफर में चैंपियन की ट्रॉफी किस टीम के सिर सजती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in