

नई दिल्ली : अगर कोई आपको पाव भाजी के बदले आईफोन दे दे तो आपका reaction कैसा रहेगा ? अब आप सोच रहे होंगे कि भला कोई 100 रुपये के पाव भाजी के लिए 50 हजार से भी महंगा आईफोन क्यों देगा। लेकिन अगर हम आप से कहें कि कुछ ऐसा ही हुआ है गोवा में। जहां एक शख्स ने पाव भाजी खाया और जब पैसे देने की बारी आई तो उसके पास पैसे ही नहीं थे इसलिए उसने चोरी किया हुआ आईफोन पाव भाजी वाले को दे दिया। इस घटना का जिक्र सोशल मीडिया यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। यूजर ने बताया कि वह दिल्ली से गोवा घूमने के लिए गया था। इस दौरान एक शराबी चोर ने उसके जेब से उसका Iphone चुरा लिया। यूजर ने ये भी बताया कि उस वक्त उसने भी शराब पी रखी थी। चोरी करने के बाद वह चोर एक छोटी सी दुकान में पाव भाजी खाने के लिए गया। जब उसने पाव भाजी खा लिया तब पैसे देने की बारी आई। चोर के पास देने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए उसने पैसों के बदले चोरी किया हुआ फोन दुकानदार को दे दिया।
36 घंटे बाद यूजर को मिला उसका फोन
मजे कि बात ये रही कि दुकानदार ने उससे वह फोन ले भी लिया। फोन डेड पड़ा हुआ था। जब दुकानदार ने फोन को चार्ज पर लगाया और फोन ऑन किया तब उस फोन पर कॉल गया। करीब 36 घंटे के बाद फोन ऑन हुआ था। इसके बाद यूजर ने दुकानदार से कॉल पर बात की और उसे पूरा मामला बताया। दुकानदार यूजर का फोन लौटाने को तैयार हो गया। जिसके बाद यूजर गोवा से 60 किलोमीटर दूर एक अनजान जगह पर गाड़ी चलाकर फोने लेने पहुंचा। तब जाकर उसे उसका फोन वापस मिला।
घटना के बारे में सोशल मीडिया पर बताया
इस घटना के बारे में पढ़ने के बाद लोगों की हंसी रूकने का नाम नहीं ले रही है। शख्स का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में है। पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 68 हजार लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है। वहीं तमाम लोगों ने इस पोस्ट पर कई मजेदार कमेंट्स भी किए हैं।