हुगली में सीएम ममता की पहल पर द्वितीय ईश्वर गुप्ता सेतु का हो रहा है निर्माण : विधायक

दिसंबर 2026 तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद
विधायक तपन दासगुप्ता
विधायक तपन दासगुप्ता
Published on

हुगली : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की खास पहल पर द्वितीय ईश्वर गुप्ता सेतु का निर्माण किया जा रहा है। यह सेतु हुगली के मोगरा से लेकर कल्याणी एक्सप्रेस वे से होते हुए एयरपोर्ट से जुड़ता है। विधायक तपन दास गुप्ता ने स्टैंडिंग कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ ब्रिज निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान यह बात कही। आगे उन्होेंने कहा कि ईश्वर गुप्ता सेतु 1 बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए उपयुक्त नहीं है। इसलिए द्वितीय ईश्वर गुप्ता सेतु का निर्माण किया जा रहा है। इसमें 1396 करोड़ का खर्च आ रहा है। हालांकि काम के दौरान कुछ कार्य में वृद्धि होने के कारण खर्च लगभग 1700 करोड़ तक पहुंच जाएगा। दिसंबर 2026 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा होने की पूरी संभावना है। यह ब्रिज हुगली, नदिया और उत्तर 24 परगना तीन जिलों को एक साथ जोड़ता है। इस सेतु के निर्माण से आना-जाना सुगम हो जाएगा। इस दौरान पानी की पाइपलाइन सहित अन्य समस्या भी देखी गई। इस निरीक्षण के दौरान पब्लिक वर्क्स और पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग वर्क्स स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन तथा विधायक तपन दासगुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने ब्रिज निर्माण का जायजा लिया। डब्ल्यूबीएचडीसीएल के जीएम उत्तम कर्मकार, विश्वजीत बोल, एलएनटी के निलय मुखर्जी, डी.लक्ष्मीनारायण, वेंकटेश नायक, उज्ज्वल मित्रा, पिंटू कुमार कार सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिनिधिदल को जानकारियां दीं। इस प्रतिनिधिमंडल में अभिनंदानंद ठंडा, आशीष मरजीत, विक्रम चंद्र प्रधान ,जोगरंजन हालदार, जयदेव हालदार, निर्मल कुमार धारा, पार्थसारथी चटर्जी, सीता नाथ घोष, डिप्टी सेक्रेटरी मैनाक बनर्जी, असिस्टेंट सेक्रेटरी तापस मित्रा, सेक्शन ऑफिसर सौमैन घोष, बांसबेड़िया पालिका के चेयरमैन आदित्य नियोगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in