

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आरजीकर के ट्रेनी डॉक्टर के साथ गैंग रेप किया गया था। इसके बाद उसकी हत्या की गई थी। उसके माता-पिता की तरफ से हाई कोर्ट में दायर रिट के पक्ष में बहस करते हुए उनके एडवोकेट ने यह दावा किया। उनकी तरफ से दायर रिट में सीबीआई के फर्दर इंवेस्टिगेशन (आगे की जांच) की मॉनिटरिंग की जाने की अपील की गई है। जस्टिस तीर्थंकर घोष ने मामले की सुनवायी करते हुए उनके एडवोकेट से इसके श्रोत के बाबत सवाल किया।
उनकी तरफ से बहस करते हुए उनके एडवोकेट सुदीप्त मैत्रा ने गैंग रेप की परिभाषा का हवाला दिया। उनकी दलील थी कि गैंग रेप का मतलब यह नहीं कि इसमें फिजिकल रूप से बहुत से लोगों की भागीदारी रही हो। अगर पर्दे के पीछे से बहुत से लोगों ने इस साजिश में हिस्सा लिया है तो इसे भी गैंग रेप ही कहा जाएगा। उन्होंने सवाल किया कि हॉस्पिटल की एसिस्टेंट सुपर ने ट्रेनी डॉक्टर की माता पिता को तीन बार कॉल किया और हर बार अलग-अलग जानकारी दी गई। क्या उन्होंने ऐसा किसी के आदेश पर किया था। यह एक अप्राकृतिक मौत थी। इसमें शुरू से ही पारदर्शिता के बजाए पर्दादारी की गई। माता-पिता को साढ़े तीन घंटे तक तीसरी मंजिल पर बिठा कर रखा गया था। इसके बाद उनसे अध्यक्ष के कमरे में जाने को कहा गया। विरोध के बाद उन्हें अपनी बेटी का शव देखने को मिला था। हर कदम पर लुकाछिपी का खेल खेला गया। अंतिम संस्कार के मामले में भी यही रहा। टाला थाने से उसके माता पिता को सूचना मिली की उनकी बेटी का शव उनके घर पहुंच गया है। एडवोकेट मैत्रा का सवाल था कि सेमिनार रूम किसी एकांत स्थान में नहीं है। वहां नर्सिंग स्टेशन भी है। यह नामुमकिन है कि लोगों की निगाहों से बचते हुए कोई वहां पहुंच जाए। सीसीटीवी फुटेज में भी बहुत सारे लोग दिखे हैं पर पहचान एक की ही हो पाई है। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट का हवाला दिया। इसमें कहा गया है कि इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है इतनी सारी चोट एक व्यक्ति के लिए पहुंचाना मुमकिन नहीं है। उनकी दलील थी कि पीएम रिपोर्ट को इस मामले में निर्णायक नहीं माना जा सकता है। सीबीआई की तरफ से पैरवी कर रहे डीएसजी राजदीप मजुमदार ने इनका विरोध किया। अभी एडवोकेट मैत्रा 29 अप्रैल को भी अपनी दलील देंगे इसके बाद सीबीआई की तरफ से उनका पक्ष रखा जाएगा। अंत में एडवोकेट मैत्रा की दलील थी कि सीबीआई की चार्जशीट में ही कहा गया था कि फर्दर इंवेस्टिगेशन किया जाएगा और इसी की मॉनिटरिंग की अपील कर रहे हैं।