दिल्ली विधानसभा के 100 दिन पूरे होने पर 6 जून को रिपोर्ट जारी होगी : गुप्ता

विजेंद्र गुप्ता ने की घोषणा
दिल्ली विधानसभा के 100 दिन पूरे होने पर 6 जून को रिपोर्ट जारी होगी : गुप्ता
Published on

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को घोषणा की कि विधानसभा के 100 दिन पूरे होने पर 6 जून को रिपोर्ट जारी की जाएगी। गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रक्रिया नियमों में संशोधन करने और उन्हें संसद के अनुरूप बनाने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा, ‘एक मसौदा तैयार है और नियम समिति की पहली बैठक पांच जून को होगी। हम अपने नियमों को लोकसभा और राज्यसभा के अनुरूप बनाएंगे।’

गुप्ता ने कहा कि प्रक्रिया नियमों में लिंग तटस्थ भाषा होगी। उन्होंने कहा, ‘हम भाषा को आसान बनाने के लिए काम करेंगे। हमने दो नयी समितियों का भी गठन किया है - वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण की समिति और ट्रांसजेंडरों के कल्याण की समिति, जिनके नियम भी तैयार किए जा रहे हैं।’ गुप्ता ने कहा कि प्रक्रिया नियमों में आखिरी संशोधन 2017 में किया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in