

सन्मार्ग संवाददाता
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के केसियाड़ी थाना क्षेत्र से एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना रविवार की है, जब स्थानीय लोगों ने केसियाड़ी के खाजरा इलाके में स्थित डाकघर के पास एक महिला को बेसुध अवस्था में पड़े देखा। पहले लोगों ने यह मान लिया कि वह बेहोश है, परंतु लंबे समय तक कोई हरकत न होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर केसियाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की स्थिति की जांच की। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि महिला की मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर स्टेट अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उक्त महिला पिछले कुछ महीनों से इसी इलाके में इधर-उधर भटकती रहती थी और अक्सर लोगों से भीख मांगकर अपना जीवन यापन करती थी। कई बार उसे आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने भोजन और कपड़े भी दिए थे। हालांकि, किसी को उसके नाम या परिवार के बारे में जानकारी नहीं थी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रथम दृष्टया किसी प्रकार की बाहरी चोट या हिंसा के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज किया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि महिला की मौत बीमारी, ठंड, भूख या किसी अन्य कारण से हुई है।
साथ ही पुलिस ने आसपास के इलाकों में पोस्टर चस्पा कर महिला की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। केसियाड़ी थाने के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि महिला की पहचान और उसके परिजनों का पता लगाया जा सके।
इस घटना से इलाके के लोगों में मिश्रित भावनाएं देखने को मिलीं। कई लोगों ने कहा कि महिला लंबे समय से सड़क पर रहती थी, लेकिन किसी ने उसकी वास्तविक स्थिति पर ध्यान नहीं दिया। अब उसके अचानक इस तरह से चले जाने से स्थानीय लोग मर्मাহত हैं।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और यदि उसके परिजन मिलते हैं, तो शव को उन्हें सौंप दिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।