

सन्मार्ग संवाददाता
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर का गोलबाजार राज्य में पूर्व व पश्चिम मिदनापुर तथा झाड़ग्राम जिले का एक सबसे बड़ा बाजार है। जहां करीब 3500 दुकानें है। इसके अलावा करीब 1500 फुटकर विक्रेता भी यहां व्यवसाय करते हैं। खड़गपुर के रेल क्षेत्र में स्थित गोल बाजार का रखरखाव और देखरेख रेलवे प्रशासन की ओर से किया जाता है, लेकिन रेलवे की लापरवाही के कारण आज गोलबाजार के विभिन्न मार्केट की स्थिति काफी बदहाल अवस्था है। जिनमें फूड ग्रेन मार्केट भी शामिल है। गोल बाजार के चांदनी चौक इलाके में स्थित फुड ग्रेन मार्केट में करीब 200 दुकानें हैं। जिनमें ज्यादातर ग्रोसरी की दुकानें है। 100 वर्ष से भी ज्यादा पुरानी इस मार्केट में विभिन्न जिलों से थोक भाव में ग्रोसरी के सामानों की खरीदारी के लिए रोजाना हजारों लोग आते हैं, लेकिन इस मार्केट के भीतरी इलाके में रेलवे की ओर से कभी भी पक्की सड़क और बेहतर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण नहीं किय़ा गया। फुड ग्रेन मार्केट के विभिन्न भीतरी जगहों पर कच्ची और जर्जर सड़क के अलावा ड्रेनेज सिस्टम भी काफी खराब है। हल्की बारिश होने पर भी सड़कों पर जलजमाव और कीच़ड़ भर जाता है। जबकि जोरदार बारिश होने पर दुकानों के भीतर भी पानी प्रवेश कर जाता है। जिससे दुकानदारों के साथ ही यहां आने वाले खरीदारों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खड़गपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष शैलेश जैन ने कहा कि फुड ग्रेन मार्केट की दशा को सुधारने के लिए उन लोगों ने कई बार रेलवे अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया है, लेकिन रेलवे की ओर से कभी भी समस्याओं का उचित और ठोस समाधान नहीं किया गया। जिससे यहां व्यापार करने वाले व्यापारियों में रेलवे प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी भी व्याप्त है और अब व्यापारी इस मुद्दे को लेकर रेलवे के खिलाफ आंदोलन की तैयारी भी कर रहे हैं।