

काठमांडू : माउंट एवरेस्ट क्षेत्र के प्रवेशद्वार लुक्ला से रामेछाप जा रहे निजी कंपनी ‘सीता एयर’ के विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उसे काठमांडू में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। इस विमान में 12 भारतीय, दो नेपाली और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। सभी को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक हवा में उड़ान भर रहे एक विमान के ‘हाइड्रोलिक’ प्रणाली में खराबी आने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। इसके बाद तत्काल आपात स्थिति में विमान को काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारने का फैसला लिया गया। सही समय पर सटीक फैसला लिए जाने के चलते विमान को काठमांडू एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक उतारा गया। विमान के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसे ट्रैक्टर की मदद से पार्किंग स्थल तक ले जाया गया। अधिकारी ने बताया इस विमान में ‘‘हाइड्रोलिक प्रेशर’’ में कमी का संकेत मिला। विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।