Salman Khan को धमकी देने वाला शख्स निकला मानसिक रोगी

गुजरात के वडोदरा जिले के एक गांव में रहता है शख्स
Salman Khan को धमकी देने वाला शख्स निकला मानसिक रोगी
Published on

मुंबई - गुजरात के वडोदरा जिले के एक गांव से सलमान खान को धमकी देने वाले व्यक्ति को पकड़ा गया है, जो मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान 26 वर्षीय मयंक पांड्या के रूप में हुई है। मुंबई पुलिस ने उसे सोमवार को हिरासत में लेकर नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया कि जरूरत पड़ने पर उसे पूछताछ के लिए पेश होना होगा।

बताया गया है कि मयंक वाघोडिया तालुका के एक गांव का रहने वाला है और अभी तक उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया है। दरअसल, रविवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस की वॉट्सऐप हेल्पलाइन पर एक धमकी भरा मैसेज आया था, जिसमें सलमान खान की कार को बम से उड़ाने और उनके घर में घुसकर हमला करने की बात कही गई थी।

सलमान खान के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा

मुंबई की वर्ली पुलिस ने सलमान खान को धमकी मिलने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 351(2)(3) के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक धमकी का केस दर्ज किया और तुरंत ही बांद्रा स्थित उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी। जांच के दौरान मुंबई पुलिस को पता चला कि यह धमकी वडोदरा के वाघोडिया तालुका के एक व्यक्ति ने भेजी थी।

जिला पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने बताया कि मुंबई पुलिस की टीम सोमवार को वाघोडिया पुलिस के साथ मिलकर उस संदिग्ध के गांव स्थित घर पर पहुंची। जांच में सामने आया कि आरोपी 26 वर्षीय युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इलाज जारी है। अधिकारी ने यह भी बताया कि मुंबई पुलिस ने उसे नोटिस देकर कहा कि जब भी जरूरत पड़े, उसे पूछताछ के लिए पेश होना होगा, इसके बाद टीम वहां से लौट गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in