

हुगली : श्रीरामपुर थानांतर्गत एक आभूषण की दुकान में सोने की चेन खरीदने के बहाने दिखाने को कहकर हाथ से चेन लेकर फरार होने वाले अभियुक्त को चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने आखिरकार हावड़ा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त का नाम सुशांत दास उर्फ हेमंत (28) है। वह हावड़ा के श्यामपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह अपने ससुराल हावड़ा के श्यामपुर थाना क्षेत्र के गरचौमुक इलाके में छिपा हुआ था। वह गुजरात में गहने बनाने का काम करता था। अभियुक्त के कब्जे से एक सोने की चेन, 18 हजार रुपये और एक बाइक बरामद की गयी है।
चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के एक अधिकारी ने यह कहा
चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के एक अधिकारी ने कहा कि गत 28 मई को खरीददार बन कर युवक आभूषण की दुकान में आया और चेन लेकर फरार हो गया। उसकी यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की क्लिप राज्य के विभिन्न थानों को शेयर किया और कार्रवाई शुरू की। इससे पहले अभियुक्त ने इसी तरह से कोन्नगर इलाके में घटना को अंजाम दिया था। उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ अन्य थाने में मामला दर्ज है।