

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : शिवापुरम ग्राम पंचायत के प्रधान वेंकटेश्वर राव ने उत्तर एवं मध्य अंडमान के उपाध्यक्ष आर. माधवन, पारनाशाला ग्राम पंचायत के प्रधान बाला मुरुगन, शिवापुरम ग्राम पंचायत के पंचायती राज सदस्य बी. अशोक तथा बेटापुर के सामाजिक कार्यकर्ता के. राजकुमार के साथ 15 दिसंबर 2025 को अंडमान एवं निकोबार प्रशासन के मुख्य सचिव डॉ. चंद्र भूषण कुमार से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अपने-अपने ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आम जनता से जुड़ी कई मांगों और समस्याओं को मुख्य सचिव के संज्ञान में लाया। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग 4 से नव-निर्मित पंचवटी पुल तक ग्रामीण सड़क की मरम्मत एवं रखरखाव, शिवापुरम ग्राम पंचायत के अंतर्गत टीवी कुल्लम में नए आरसीसी पुल का निर्माण तथा पंचवटी बीच से छोटे टापू तक इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लकड़ी या अर्ध आरसीसी पुल के निर्माण की मांग रखी गई। इसके अतिरिक्त मध्य एवं उत्तर अंडमान में मनरेगा योजनाओं के अंतर्गत पर्याप्त धनराशि जारी करने का भी अनुरोध किया गया।
पारनाशाला ग्राम पंचायत के प्रधान ने पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों पर आवश्यक कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में उपाध्यक्ष आर. माधवन ने उत्तर एवं मध्य अंडमान की जनता से जुड़ी समस्याओं को उठाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब स्थिति, आईलैंडर कार्ड को स्मार्ट कार्ड में बदलने हेतु शिविर आयोजित करने तथा श्री विजयपुरम स्थित एएनसीओएल कॉलेज में नए पाठ्यक्रमों के साथ 100 बिस्तरों वाले बालिका छात्रावास के विकास की मांग रखी। मुख्य सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राथमिकता में है और कार्य प्रगति पर है, साथ ही उन्होंने शीघ्र उत्तर एवं मध्य अंडमान का दौरा कर कार्यों की समीक्षा का आश्वासन दिया।