बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंची

corona_ virus
Published on

कोलकाता : देश के बाकी हिस्सों के साथ पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार दोपहर तक बंगाल में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 116 थी जबकि गत 26 मई को यह संख्या सिर्फ 14 थी। संक्रमिताें की संख्या में अचानक हुई बढ़ोतरी ने लोगों में चिंता फैला दी है। इनमें से शुक्रवार को 59 नए कोरोना संक्रमण लोगों के शरीर में पाए गए। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि चिंता की कोई बात नहीं है। क्योंकि अस्पताल में इलाज करा रहे ज्यादातर लोगों में हल्के लक्षण हैं। आईआईटी खड़गपुर के एक शोध छात्र के भी कोरोना से संक्रमित होने की सूचना मिली है। इसके साथ ही आम जनता को फिर से मास्क पहनने और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है। उन्होंने सभी को बेफिक्र होकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का संदेश दिया।

प्रभावित लोगों में मुख्य रूप से सिरदर्द, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, पेट दर्द या दस्त की समस्या देखी जा रही है। मालूम हो कि कोलकाता में कुल 21 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बाकी सभी प्रभावित जिलों के हैं। इनमें से कई कोलकाता शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि जिले में कोरोना के मरीज मिले हैं। हालांकि अस्पताल सूत्रों के मुताबिक इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है। फिर भी एहतियात के तौर पर इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। कोरोना संक्रमण पूरे देश में नई रफ्तार पकड़ रहा है। खासकर मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, केरल, तमिलनाडु और दिल्ली जैसे राज्यों में। कोविड के दो सब-वेरिएंट एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 सामने आए हैं। ये दोनों सब-वेरिएंट ओमीक्रॉन प्रजाति के हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में इस समय फैल रहे संक्रमण में ये दोनों वेरिएंट जांच में पाए गए हैं।

महानगर के निजी अस्पताल में महिला भर्ती

बीडन स्ट्रीट की 78 वर्षीया महिला का शनिवार को वुडलैंड्स अस्पताल में कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया। उसे पिछले दिन बुखार, खांसी और जुकाम के लक्षणों के साथ भर्ती कराया गया था। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बतायी गयी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in