

काकद्वीप : कोलकाता के आसमान में रहस्यमय ड्रोन उड़ने का मामला अभी थमा भी नहीं कि इसी बीच गंगागासार के आसमान में रहस्यमय ड्रोन देखे जाने के बाद लोगों के मन में कौतूहल पैदा हो गया। स्थानीय लोगों ने बुधवार की रात ड्रोन जैसी वस्तुओं को आसमान में उड़ते देखा। इस घटना के बाद लोग किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने सूचना नेवी और कोस्ट गार्ड के अधिकारियों को दी। सुंदरवन पुलिस के खुफिया विभाग के अनुसार रात में तूफान और बारिश के बीच रात 7.30 बजे और फिर 10.30 बजे ड्रोन जैसी वस्तु को उड़ते हुए देखा गया। आसमान में उड़ रहे इन आब्जेक्ट्स के ड्रोन होने का दावा किया जा रहा है। इसके बाद ये आब्जेक्ट्स आसमान में आंखों से ओझल हो गये। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या कोई रात में ड्रोन का उपयोग करके गुप्त रूप से तस्वीरें ले रहा था या फिर कुछ और था। इस तरह से तमाम अटकलें लगायी जा रही हैं। वहीं पुलिस ने लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील करते हुए कहा कि संभावना है कि मौसम खराब होने के कारण विमानों को डायवर्ट कर दिया गया हो। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है। यहां उल्लेखनीय है कोलकाता के आसमान में अज्ञात ड्रोन के उड़ने की घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है।
सुंदरवन पुलिस के एसपी ने यह कहा
सुंदरवन पुलिस के एसपी कोटेश्वर राव ने जानकारी देते हुए बताया कि एयर ट्रैफिक मूवमेंट के कारण इलाके में विमानों के आसमान में चक्कर काटने की संभावना है। इसके अलावा सुंदरवन पुलिस के समस्त थाना प्रभारियो को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कोस्टल इलाके के थानों को अलर्ट कर दिया गया है। आसमान में किसी भी तरह की उड़ने वाली चीज पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। बता दें भारत-पाक में तनाव के बीच सुंदरवन के तटवर्तीय इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।