स्वराज द्वीप में भीषण यातायात जाम पर सांसद ने जताई चिंता

हार्बर क्षेत्र और राधानगर बीच में पार्किंग व्यवस्था की मांग
स्वराज द्वीप में भीषण यातायात जाम पर सांसद ने जताई चिंता
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के सांसद बिष्णु पद रे ने स्वराज द्वीप के हार्बर क्षेत्र और राधानगर बीच में पर्यटक सीजन के दौरान उत्पन्न हो रही गंभीर यातायात समस्या पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है। सांसद ने 26 और 27 दिसंबर 2025 को स्वराज द्वीप का दौरा करते हुए स्वयं हार्बर क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान पर्यटकों और स्थानीय यात्रियों को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस की मौजूदगी के बावजूद वाहनों की भारी संख्या और अनियंत्रित पार्किंग के कारण जाम की समस्या बनी रहती है।

सांसद बिष्णु पद रे ने राधानगर बीच का भी दौरा किया, जो द्वीपों के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। वहां भी पर्यटकों और वाहनों की अधिकता के कारण लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया। सांसद ने स्पष्ट किया कि दोनों क्षेत्रों में समुचित और चिन्हित पार्किंग व्यवस्था का अभाव ही इस समस्या का मुख्य कारण है।

सांसद ने कहा कि स्वराज द्वीप अंडमान एवं निकोबार का प्रमुख पर्यटन केंद्र है और यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में हर साल वृद्धि हो रही है। इसलिए यह आवश्यक है कि हार्बर क्षेत्र और राधानगर बीच में व्यवस्थित और निर्धारित पार्किंग स्थल विकसित किए जाएँ, ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके और पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को परेशानी से बचाया जा सके।

सांसद बिष्णु पद रे ने प्रशासन से अनुरोध किया कि इस मुद्दे पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाए और शीघ्र आवश्यक निर्देश जारी किए जाएँ। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पार्किंग व्यवस्था और यातायात प्रबंधन के लिए दीर्घकालिक योजना बनाई जाए, ताकि पर्यटन विकास और जनसुविधा दोनों के व्यापक हित में समय पर समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

सांसद ने उम्मीद जताई कि प्रशासन उचित कदम उठाकर हार्बर क्षेत्र और राधानगर बीच में यातायात और पार्किंग की समस्याओं को दूर करेगा, जिससे पर्यटक सुरक्षित और सहज रूप से इन स्थलों का आनंद ले सकेंगे और द्वीपों की पर्यटन संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in