सांसद ने द्वीपों में खेल अवसंरचना विकास पर दिया जोर

सांसद ने द्वीपों में खेल अवसंरचना विकास पर दिया जोर
Published on

गांव, वार्ड और ब्लॉक स्तर पर खेल मैदानों की कमी

युवाओं और खिलाड़ियों ने सुविधाओं की कमी बताई

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के सांसद बिष्णु पद रे ने द्वीपों में गांव, वार्ड, ब्लॉक, तहसील और क्षेत्रीय स्तर पर खेल मैदानों और खेल अवसंरचना के विकास एवं उन्नयन की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया है। विभिन्न नगर परिषद वार्डों, गांवों, तहसीलों और ब्लॉकों के अपने दौरों के दौरान सांसद ने बताया कि बड़ी संख्या में युवा, उभरते खिलाड़ी, बालिकाएं, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य और वार्ड पार्षद लगातार अपने क्षेत्रों में खेल सुविधाओं की भारी कमी की ओर उनका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में समतल और असमतल खेल मैदान तो उपलब्ध हैं, लेकिन इंडोर स्टेडियम, बहुउद्देशीय हॉल, टेनिस व बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक और फ्लडलाइट जैसी आधुनिक सुविधाओं का अभाव है, जिससे युवाओं की खेल प्रतिभा प्रभावित हो रही है।

सांसद ने चिंता जताई कि खेल अवसंरचना की कमी के कारण युवा स्वस्थ और सकारात्मक गतिविधियों से दूर हो रहे हैं, जिससे नशाखोरी और सामाजिक बुराइयों का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में डीपीसी बैठकों में खेल अवसंरचना से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया था, लेकिन अब तक खेल मंत्रालय को कोई ठोस प्रस्ताव नहीं भेजा गया है, जबकि ‘खेलो इंडिया’ जैसी योजनाओं के तहत केंद्र सरकार सहायता देने को तैयार है। उन्होंने खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से हुई चर्चा का भी उल्लेख किया, जिन्होंने सैद्धांतिक रूप से वित्तीय सहायता पर सहमति जताई है। सांसद ने मुख्य सचिव से तत्काल डीपीआर तैयार कर मंत्रालय को भेजने का अनुरोध किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in