WTC इतिहास का सबसे खूंखार बल्लेबाज, अब तक दो बार बन चुका है नंबर वन

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का चौथा सीजन जल्द शुरू होने वाला है
WTC इतिहास का सबसे खूंखार बल्लेबाज, अब तक दो बार बन चुका है नंबर वन
Published on

नई दिल्ली - डब्ल्यूटीसी यानी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अ​ब तक तीन संस्करण हो चुके हैं, अब चौथे की बा​री है। इंग्लैंड की टीम भले ही अभी तक टेस्ट के इस सबसे टूर्नमेंट में थर्ड क्लास खेल दिखाती रही हो, लेकिन टीम का धाकड़ बल्लेबाज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का सबसे खूंखार बल्लेबाज बनकर उभरा है। अ​ब तक खेले गए तीन सीजन में से दो बार इसी ​बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आप समझ ही गए होंगे, हम बात कर रहे हैं जो रूट की, जो एक तरह से इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ ही हड्डी हैं।

डब्ल्यूटीसी के पहले सीजन में मार्नस लाबुशेन ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन

आईसीसी ने साल 2019 से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज किया था। तब दो साल बाद यानी 2021 में पहला सीजन पूरा हुआ। उस वक्त मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा रन अपने नाम किए थे। उन्होंने कुल 1675 रन बनाए थे। हालांकि उस साल ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल तक में नहीं पहुंची थी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने अपने नाम कर पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था।

दो सीजन से जो रूट बना रहे हैं सबसे ज्यादा रन

इसके बाद दूसरा सीजन साल 2021 से लेकर 2023 तक खेला गया। इन दो साल के अंतराल में इंग्लैंड के जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए। जो रूट ने इस दौरान 1915 रन बना दिए थे। हालांकि उनकी टीम यानी इंग्लैंड की हालत उस साल भी अंक तालिका में पतली थी और फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। बात अगर तीसरे सीजन की करें तो तब साल 2023 से लेकर 2025 तक जो रूट ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए, उन्होंने 1968 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी। लेकिन उनकी टीम इस बार भी कुछ नहीं कर पाई।

डब्ल्यूटीसी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ​बल्लेबाज

जो रूट साल 2019 से लेकर अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ​बल्लेबाज हैं। जहां एक ओर जो रूट ने साढ़े पांच हजार से ज्यादा रन बना दिए हैं, वहीं बाकी कोई बल्लेबाज पांच हजार का भी आंकड़ा नहीं छू पाया है। जो रूट ने अब तक डब्ल्यूटीसी में 64 मैच खेलकर 5543 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मार्नस लाबुशेन हैं, जो अब तक 53 मैच खेलकर 4225 रन बना चुके हैं। अब देखना होगा कि डब्ल्यूटीसी के चौथे संस्करण में कौन सा बल्लेबाज बाजी मारता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in