विधायक ने कहा हम सब प्रार्थना करें कि देश का बेटा सकुशल वतन लौटे

बीएसएफ जवान की पत्नी ने सीएम से मिलने की जतायी इच्छा
तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के राज्य अध्यक्ष तथा जोड़ासांको के विधायक विवेक गुप्त बीएसएफ जवान पूर्णम साव के परिजनों से बातचीत करते हुए
तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के राज्य अध्यक्ष तथा जोड़ासांको के विधायक विवेक गुप्त बीएसएफ जवान पूर्णम साव के परिजनों से बातचीत करते हुए
Published on

हुगली : हम सब लोगों को मिलकर ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए ताकि देश का बेटा पूर्णम साव जल्द वतन लौट आये। तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ के राज्य अध्यक्ष तथा जोड़ासांको के विधायक विवेक गुप्त पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में फंसे रिसड़ा निवासी बीएसएफ जवान पूर्णम साव के घर पहुंचे। उन्होंने जवान के परिजनों से मुलाकात के दौरान उक्त बातें कहीं। साथ में रिसड़ा पालिका के चैयरमेन विजय सागर मिश्रा, भाटपाड़ा पालिका के चैयरमेन इन काउंसिल अमित गुप्ता, उत्तर 24 परगना जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के चेयरमैन अशोक शर्मा, रमेश साव, डॉ. विकास साव, धीरज साव सहित अन्य गण्यमान्य भी मौजूद थे। आगे तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ के राज्य अध्यक्ष विवेक गुप्त ने बताया कि बीएसएफ जवान पर हम सब को गर्व है। पूरा देश और समाज जवान के परिवार के साथ हैं। चेयरमैन विजय सागर मिश्रा और भाटपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन- इन-काउंसिल जो कि जवान के रिश्तेदार हैं, सभी सहयोग कर रहे हैं। विजय तो पहले दिन से परिवार के साथ खड़े हैं। दुख की इश घड़ी में हम सभी परिवार के साथ हैं और हर संभव सहयोग करेंगे। परिवारवालों ने जो समस्या बतायी है वह मैं दीदी (ममता बनर्जी) को बताऊंगा। पूर्णम की पत्नी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करना चाहती हैं। केंद्र सरकार के बारे में कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि जवान की गलती नहीं, वह देश की सेवा कर रहा था। मैं चाहूंगा कि केंद्र सरकार सार्थक प्रयास जारी रखे ,जिसे जवान वापस वतन लौट सके। मैंने परिवार को अपना मोबाइल नंबर दिया है, किसी प्रकार की कोई जरूरत पड़े तो हमसे अवश्य संपर्क करें। अमित गुप्ता ने कहा कि जवान पूर्णम साव मेरा रिश्तेदार है और मुझे गर्व है कि पिछले कई सालों से वह देश की सेवा कर रहे हैं। सिर्फ मैं ही नहीं पूरा देश पूर्णम की घर वापसी की राह देख रहा है।

जवान पूर्णम की पत्नी रजनी ने यह कहा

आज 14 दिन हो गए, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से क्या पहल की गई यह पता नहीं। बीएसएफ या भारत सरकार की ओर से हमें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है। सिर्फ जल्द वापसी का आश्वासन दिया जा रहा है और धैर्य रखने के लिए कहा जा रहा है। जवान की पत्नी ने सीएम से मिलने की इच्छा जतायी है। पूर्णम की मां की आँखों में आँसू थम नहीं रहे। रोते हुए नम स्वर में उन्होंने कहा कि मेरा सबकुछ ले लो, बस मेरे बेटे को लौटा दो। रजनी की हालत गर्भवती होने के कारण और भी नाजुक है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in