Hooghly News : आठ घंटे के अंदर लापता छात्राओं को …

Hooghly News : आठ घंटे के अंदर लापता छात्राओं को …
Published on

हुगली : हुगली जिला ग्रामीण पुलिस ने महज आठ घंटों में पांच छात्राओं को बर्दवान के बेलखास से बरामद कर मगरा थाना ले आई। मगरा प्रभावती बालिका विद्यालय की आठवीं कक्षा की यह पांच छात्राएं शनिवार को स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली थीं। जब वह शाम को घर नहीं लौटीं, तो परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की। जब ढुंढने से कहीं कोई पता नहीं चला, तो रात में घर वालों ने मगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने पांचों छात्राओं की तलाश शुरू कर दी। रविवार को तड़के बर्दवान से पांचों छात्राओं को बरामद कर मगरा थाना लाया गया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसपर हुगली ग्रामीण पुलिस के डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र ने बताया कि घटना की एफआईआर मिलते ही एक टीम का गठन कर जांच शुरू की गई थी।

उन्हें बेलखास के निवासी कार्तिक माझी के घर से बरामद किया गया। उसके साथ घटना में शामिल राहुल रूइदास और सुकुमार धारा नाम के दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें से राहुल रूइदास नाबालिग है। जांच के दौरान पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो का घर मगरा थाना क्षेत्र में और एक का घर बर्दवान के बेलखास क्षेत्र में है। हालांकि छात्राएं कार्तिक के घर क्यों गई थीं, घटना क्यों घटी, इसकी जांच मगरा थाना पुलिस कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in