
काकद्वीप : सुंदरवन विकास मामले के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने शनिवार को सागर के मुड़ीगंगा एक अंचल के अंतर्गत चापातल्ला में 600 मीटर नदी बांध की मरम्मत के कार्यों की आधारशिला रखी। इस मौके पर मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने कहा कि यह कार्य राज्य की सीएम ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से किया जा रहा है। यह कार्य सिंचाई विभाग के आर्थिक सहयोग से हो रहा है। मरम्मत कार्यों के संपन्न होने से इलाके के लोगों को काफी सहूलियत होगी। लंबे समय से लोग नदी बांध की मरम्मत करने की मांग कर रहे थे। मरम्मत कार्य शुरू होने के बाद लोगों ने मंत्री की सराहना की।