नववर्ष के स्वागत में महानगर के बाजार हुए गुलजार

नववर्ष के स्वागत में महानगर के बाजार हुए गुलजार
Published on

कोलकाता : क्रिसमस के बाद नव वर्ष दस्तक देने के लिए तैयार है। नए साल 2025 के स्वागत में कोई कसर बाकी न रहे, इसके लिए लोग अधिक उत्साह के साथ इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में महानगर के कई बाजार आगंतुकों के लिए सजकर पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान बाजारों से लेकर गली और मोहल्ले में चहल-पहल नजर आ रही है। न्यू मार्केट में लोगों के उत्साह में चार चांद लगाने के लिए रेस्टोरेंट, मॉल नए कपड़े, लजीज व्यंजनों और विभिन्न प्रकार के केक और पेस्ट्री से सजकर तैयार हो गये हैं। वहीं लोग बड़े उत्साह के साथ अपने घर या क्लब की सजावट के लिए रंग-बिरंगी लड़ियां, सफेद ट्री, विभिन्न प्रकार के बॉल की खरीददारी करते हुए नजर आए। सजावट की दुकानों से लेकर गिफ्ट और केक की दुकानों तक लोगों की काफी भीड़ देखी गई। इसे लेकर सन्मार्ग की एक टीम ने न्यू मार्केट इलाके का दौरा कर कुछ दुकानदारों से बातचीत करने की कोशिश की।

ऑनलाइन शॉपिंग का असर दिखा बाजारों पर

न्यू मार्केट के बाजारों में ऑनलाइन शॉपिंग का असर देखा गया। कुछ दुकानदारों का कहना है कि ऑनलाइन मार्केटिंग की वजह से हमलोग का बिजनेस चौपट होता जा रहा है। अभी लोग घर बैठे जरूरत के सामान की खरीददारी करना पसंद कर रहे हैं। इसीलिए व्यवसाय में काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। न्यू मार्केट के एक व्यवसायी मोहम्मद आलम ने बताया कि करीब 3 सालों से ऑनलाइन शॉपिंग का असर बाजारों में दिख रहा है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं है जब हमलोगों के लिए परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा।

बाजारों में स्टार लाइट और बाॅल लाइट की बढ़ी मांग

बता दें कि इस साल सजावट की दुकानों में सबसे ज्यादा स्टार लाइट, बाॅल लाइट और पेंसिल लाइट की डिमांड देखी जा रही है। हालांकि ये वैरायटी पहली बार बाजारों में देखी गयी है और लोग इसे लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसकी कीमत करीब 200 से लेकर 600 तक है।

फूलों और ग्रीटिंग्स कार्डों से सजा बाजार

नववर्ष के आगमन होते ही लोग अपने रिश्तेदार और दोस्तों को ग्रीटिंग्स कार्ड देते हैं। हालांकि ये सदियों से चला आ रहा है, लेकिन नयी टेक्नोलॉजी आने के बाद धीरे-धीरे ग्रीटिंग्स कार्ड का चलन लुप्त होता जा रहा है। इसी बीच अभी भी कुछ लोग हैं जो एक-दूसरे को ग्रीटिंग्स कार्ड देते हैं। ऐसे में न्यू मार्केट के बाजारों में लोग ग्रीटिंग्स कार्ड की खरीददारी ​करते हुए नजर आए। इस साल बाजार में 5 रुपये से लेकर 600 रुपये मूल्य तक के ग्रीटिंग्स कार्ड उपलब्ध हैं। वहीं बाजार में गुलाब के फूलों की मांग भी बढ़ गयी है। 100 से लेकर 1000 रुपये तक की कीमत पर बुके बाजार में बिक रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in