मेलबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम पर लगा दाग, पिच की खराबी को लेकर ICC ने किया दंडित, दी यह सजा

MCG की पिच गेंदबाजों की जरूरत से ज्यादा मदद कर रही थी। पहले दिन 20 और दूसरे दिन 16 विकेट इस पर गिरे।
मेलबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम पर लगा दाग, पिच की खराबी को लेकर ICC ने किया दंडित, दी यह सजा
Published on

दुबईः आईसीसी ने मेलबर्न में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे एशेज टेस्ट की पिच को सोमवार को असंतोषजनक करार दिया और एमसीजी पर एक डिमेरिट अंक भी लगा दिया। मैच रैफरी जैफ क्रो ने अपनी समीक्षा रिपोर्ट में कहा था कि पिच गेंदबाजों की जरूरत से ज्यादा मदद कर रही थी।

चौथे टेस्ट के पहले दिन 20 विकेट गिरे। इंग्लैंड ने दो दिन के भीतर टेस्ट जीत लिया था। आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘चौथे एशेज टेस्ट के लिये मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच असंतोषजनक थी जिसके लिये आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत एमसीजी पर एक डिमेरिट अंक लगाया गया है।’’ छह डिमेरिट अंक होने पर मैदान पर एक साल तक का प्रतिबंध लग सकता है।

दो दिन में टेस्ट मैच खत्म हो गया

क्रो ने कहा,‘ एमसीजी की पिच गेंदबाजों की जरूरत से ज्यादा मदद कर रही थी। पहले दिन 20 और दूसरे दिन 16 विकेट इस पर गिरे और कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना सका। यह पिच असंतोषजनक थी और एमसीजी पर एक डिमेरिट अंक लगाया गया है।’ इस साल भारत में जिन मैदानों पर भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हुआ है, उनकी पिचों को ‘बहुत अच्छी’ से ‘संतोषजनक’ करार दिया गया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी पिच की निंदा की थी। ऑस्ट्रेलिया पहले तीन टेस्ट और सीरीज जीत चुका है। पांचवां और आखिरी टेस्ट चार जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा।

मेलबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम पर लगा दाग, पिच की खराबी को लेकर ICC ने किया दंडित, दी यह सजा
भूटान के स्पिनर ने टी20 में बनाया ऐसा विश्व रिकॉर्ड, जो नहीं कर पाये हैं बड़े देशों के खिलाड़ी

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in