
महेशतल्ला : रवींद्रनगर थाना के पास आकड़ा फाटक में दो गुटों में झड़प के दो दिन बीत जाने के बाद शुक्रवार को भी आकड़ा बाजार सहित संतोषपुर रोड बाजार बंद रहे। इससे प्रतिदिन रोजगार कर परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों के लिए परेशानियां खड़ी हो गयी हैं। इसके अलावा घटना के बाद आतंकित कई ऑटो ड्राइवरों ने ऑटो सेवाएं चालू नहीं की। इलाके में लोगों की आवाजाही अन्य दिनों की तुलना में काफी कम रही। घटनास्थल के आसपास पुलिस की तैनाती अन्य दिनों की तुलना में थोड़ी कम रही। फूलतल्ला और रवींद्रनगर पोस्ट ऑफिस रोड वीरान रहा। इलाके के कई लोगों ने इलाके में जल्द शांति बहाल करने की मांग की। झड़प मामले में गिरफ्तारी की संख्या बढ़ी नहीं है। इलाके में पुलिस की ओर से लोगों को किसी के बहकावे में नहीं आने के लिए माइकिंग की जा रही है। लोगों को किसी तरह का सहयोग प्राप्त करने के लिए पुलिस से मदद लेने की अपील की जा रही है। लोगों ने जल्द बाजार और ऑटो सेवाएं सुचारु करने की मांग की। डायमंड हार्बर पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने कहा कि इलाके केे सीसीटीवी कैमरों कों खंगाल कर कानून तोड़ने वाले और तोड़फोड़ करने वाले को चिह्नित करने का काम जारी है। गिरफ्तारी की संख्या बढ़ सकती है।