व्यक्ति ने कर दी बहू और समधिन की हत्या

संदेह था कि संपत्ति हथियाने के लिए वे कर रही हैं ‘काला जादू’
The man murdered his daughter-in-law and his son's mother-in-law.
सांकेतिक फोटो User
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : रानाघाट थाने के हबीबपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत आशुतोषपुर में अनंत विश्वास ने सोमवार को अपनी बहू शिल्पा विश्वास और बहू की मां स्वप्ना मंडल की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। यह खौफनाक वारदात उस समय हुई जब घर के अन्य सदस्य मौजूद नहीं थे और दोनों महिलाएं सो रही थीं। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भारी आतंक फैल गया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार अभियुक्त अनंत विश्वास की पत्नी का हाल ही में मौत हो गयी थी। श्राद्ध के कार्यों के चलते उसकी समधिन स्वप्ना मंडल उसके घर आई हुई थीं। इसी दौरान अनंत के मन में यह अंधविश्वास घर कर गया कि उसकी बहू और समधिन मिलकर उस पर 'काला जादू' या 'टोटका' कर रही हैं। उसे संदेह था कि वे तंत्र-मंत्र के जरिए उसे रास्ते से हटाकर उसकी संपत्ति पर कब्जा करना चाहती हैं।


बेटे के पूछने पर कहा-हटा दिया है तुम्हारे रास्ते का कांटा

इसी सनक और संपत्ति के विवाद के चलते सोमवार की तड़के जब अनंत का बेटा पतितपावन विश्वास फूल बेचने बाजार गया था, तब वृद्ध ने सोती हुई महिलाओं पर कुल्हाड़ी से अंधाधुंध वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस घटना का सबसे भयावह पहलू तब सामने आया जब बेटा बाजार से वापस लौटा। घर के भीतर खून से लथपथ पत्नी और सास का शव देख जब उसने अपने पिता से सवाल किया, तो अनंत विश्वास ने बिना किसी पछतावे के ठंडे दिमाग से जवाब दिया, "मैंने तुम्हारे रास्ते का कांटा हटा दिया है।" पिता के इस बयान को सुनकर बेटा बदहवास हो गया और उसकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी वहां इकट्ठा हो गए। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in