

बारासातः पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले और उससे जुड़े सीबीआई मामलों के प्रमुख गवाहों में शामिल भोलानाथ घोष उत्तर 24 परगना जिले में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बशीरहाट के नाजत थाना क्षेत्र में बोयरमारी पेट्रोल पंप के पास बसंती राजमार्ग पर हुए इस हादसे में घोष के बेटे सत्यजीत (32) और उनकी कार के चालक साहनूर मोल्ला (27) की मौत हो गई। अधिकारी के मुताबिक, घोष की कार एक ट्रक की चपेट में आ गई जो ट्रक के साथ कुछ दूर तक घिसटने के बाद राजमार्ग के किनारे स्थित जलाशय में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि ट्रक को राजमार्ग के किनारे जलाशय के ऊपर खतरनाक तरीके से लटका पाया गया, जबकि दोषी चालक मौके से फरार हो गया।
बड़े बेटे ने जेल में बंद शाहजहां पर लगाया आरोप
बशीरहाट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हुसैन मेहदी रहमान ने बताया कि हादसे में घायल घोष को पहले एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद में उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल भेज दिए गए।
घोष के बड़े बेटे बिस्वजीत ने दावा किया कि यह उनके पिता की हत्या का सुनियोजित प्रयास था। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता शेख शाहजहां ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए जेल में बैठे-बैठे इस अपराध को अंजाम दिया।
विपरीत दिशा से आये ट्रक ने मारी टक्कर
शाहजहां संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हुए हमले और उससे जुड़े केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मामलों के आरोपियों में शामिल हैं। चश्मदीदों ने बताया कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक ने घोष की कार में जबरदस्त टक्कर मार दी और इसके बाद ट्रक के साथ कार घिसटते हुए कुछ दूर तक गई, जिससे वह राजमार्ग के किनारे स्थित जलाशय में जा गिरी। पीड़ितों के परिवार की ओर से अभी घटना के सिलसिले में पुलिस में आधिकारिक तौर पर शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।