उपराज्यपाल ने द्वीपसमूह में 3 मोबाइल फॉरेंसिक वैन को दिखायी हरी झंडी

उपराज्यपाल ने द्वीपसमूह में 3 मोबाइल फॉरेंसिक वैन को दिखायी हरी झंडी
Munmun
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : फॉरेंसिक बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और कानून प्रवर्तन के लिए वैज्ञानिक सहायता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के उपराज्यपाल एडमिरल डी. के. जोशी ने आधिकारिक तौर पर तीन अत्याधुनिक मोबाइल फॉरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाई। यह समारोह अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के मुख्य सचिव डॉ. चंद्र भूषण कुमार, डीजीपी हरगोबिंदर सिंह धालीवाल, (एल एंड ओ/इंटल) और अंडमान और निकोबार प्रशासन के आईजीपी सिंधु पिल्लई और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया था। अपने स्वागत भाषण में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू), गांधीनगर से खरीदे गये इन पूरी तरह से सुसज्जित मोबाइल फॉरेंसिक वैन को तीन नए अधिनियमित आपराधिक कानूनों के प्रभावी कार्यान्वयन करने के लिए पेश किया गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका शामिल होना पूरे केंद्र शासित प्रदेश में फॉरेंसिक क्षमताओं को मजबूत करने में एक प्रमुख मील का पत्थर है, जो जांच को तेज, अधिक सटीक और वैज्ञानिक साक्ष्य पर आधारित बनाता है। उन्होंने द्वीपों में फॉरेंसिक सेवाओं को आगे बढ़ाने में उपराज्यपाल और नागरिक प्रशासन के महत्वपूर्ण समर्थन को भी स्वीकार किया। इस मौके पर डॉ. देविंदर कुमार, सहायक निदेशक, एफएसएल द्वारा एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई, जिसमें नये शामिल मोबाइल फॉरेंसिक वैन की प्रमुख विशेषताओं और परिचालन क्षमताओं पर प्रकाश डाला गया। प्रत्येक वैन बुनियादी और उन्नत फॉरेंसिक किट, डिजिटल टूल और फील्ड इंस्ट्रूमेंटेशन के एकीकृत सूट से सुसज्जित है, जो जैविक, रासायनिक और भौतिक साक्ष्य के ऑन-साइट संग्रह और संरक्षण के लिए डिजाइन किया गया है। इनमें ट्रेस मेटीरियल, शारीरिक तरल पदार्थ, नशीले पदार्थ, फाइबर, फिंगरप्रिंट और अन्य महत्वपूर्ण पदार्थ शामिल हैं। डॉ. कुमार ने नये एफएसएल भवन में डीएनए प्रोफाइलिंग और साइबर फॉरेंसिक सुविधाओं की आगामी स्थापना के बारे में भी जानकारी दी, जिससे द्वीपों में फॉरेंसिक सेवाओं का दायरा काफी बढ़ जाएगा।

उपराज्यपाल ने यूटी की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को औपचारिक रूप से मोबाइल फॉरेंसिक वैन समर्पित की, जिसमें कानून के शासन के अनुरूप कुशल जांच और समय पर न्याय प्रदान करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की पुष्टि की गई। समारोह का समापन सीआईडी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार मीना द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में फॉरेंसिक पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने में उनके निरंतर समर्थन के लिए उपराज्यपाल और सभी गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in